नीतीश को नहीं दिख रही मोदी की 'आंधी'-सुशील मोदी

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (22:41 IST)
FILE
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चार राज्यों के चुनाव परिणाम पर दी गई प्रतिक्रिया पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि शतुरमुर्गी नीति अपनाने के कारण उन्हें भाजपा और नरेन्द्र मोदी की आंधी दिखाई नहीं पड़ रही है।

सुशील ने कहा कि जिस तरह से शतुरमुर्ग आंधी आने पर अपना सिर मिट्टी में छुपा लेता है और समझता है कि आंधी आई ही नहीं है, ठीक उसी प्रकार नीतीश कुमार बनावटी हवा की बात करके आंधी को नकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के हित में है, वह इसी गलतफहमी के शिकार रहे। भाजपा को इसका लाभ ही मिलेगा।

सुशील ने दावा किया कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के लोकप्रिय उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधामंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी उनकी पहली पसंद हैं।

नीतीश कुमार के यह कहे जाने पर कि नरेन्द्र मोदी के कारण भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब नहीं रही, सुशील ने दावा किया कि भाजपा की इस शानदार जीत में नरेन्द्र मोदी की बड़ी भूमिका रही है। नरेन्द्र मोदी दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे। दिल्ली ही पूरा देश नहीं है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दो तिहाई और राजस्थान की तीन चौथाई सीटों पर भाजपा ने कब्जा करके एक तरह से कांग्रेस का सफाया कर दिया है। कठिन माहौल के बावजूद छत्तीसगढ़ में भाजपा ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। दिल्ली में भी भाजपा ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत दर्ज की है। क्या यह आंधी नहीं है? (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

कन्नौज में एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

LIVE: संसद में आज भी अडाणी मामले में हंगामे के आसार, कांग्रेस ने दिया कार्य स्थगन का नोटिस

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में