ऑस्ट्रेलिया लापता विमान के संभावित मलबे तक पहुंचा

Webdunia
सोमवार, 24 मार्च 2014 (20:29 IST)
FILE
पर्थ-कुआलालंपुर। ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का एक पोत दक्षिणी हिंद महासागर के सुदूर हिस्से में देखी गई उन वस्तुओं के निकट पहुंच गया है, जिनके बारे में कहा गया है कि वो लापता मलेशियाई जेटलाइनर का मलबा हो सकता है। अभी तक लापता विमान के बारे में कयास ही लगाए जा रहे हैं, कोई भी ठोस जवाब अब तक नहीं मिल सका है कि लापता विमान के यात्री जिंदा भी हैं या नहीं?

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बताया कि बहुराष्ट्रीय खोज अभियान के 17वें दिन पर्थ के दक्षिण पश्चिम में करीब 2500 किलोमीटर की दूरी पर ऑस्ट्रेलियाई पी3 ओरियन विमान को ये वस्तुएं नजर आईं। एबॉट ने संसद में कहा कि पहली वस्तु भूरी या हरी तथा वृताकार थी जबकि दूसरी वस्तु नारंगी तथा आयताकार थी। ऑस्ट्रेलियाई पी-3 ओरियन विमान ने इन वस्तुओं का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि ये वस्तुएं मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 370 से संबंधित हैं या समुद्र में बहता कचरा। इससे पहले इसी इलाके में चीन के इलूशिन-76 विमान ने ‘सफेद और चौकोर’ वस्तुओं का पता लगाया था।
ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का जहाज एचएमएएस सक्सेस उस इलाके में है तथा इन वस्तुओं का हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

एबॉट ने कहा कि अमेरिकी नौसेना का वोसेडियोन, रॉयल ऑस्ट्रेलियन ओरियन और जापानी ओरियन विमान इस इलाके में पहुंच रहे हैं। चीन का आइसब्रेकर जूए लोंग पोत भी इस इलाके में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं फिर कहता हूं..कि हम नहीं जानते कि इनमें से कोई भी चीज एम एच 370 से संबद्ध है या नहीं..यह समुद्री कचरा भी हो सकता है।

उधर, अमेरिकी नौसेना ने प्रशांत महासागर में मौजूद अपने बेड़े को आदेश दिया है कि उस इलाके में उच्च तकनीक वाले ब्लैक बॉक्स लोकेटर को भेजा जाए, जहां लापता विमान की तलाश की जा रही है। मलेशिया के रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि दो अज्ञात नारंगी वस्तुएं और एक सफेद ड्रम नजर आए लेकिन उनके बारे में कोई ब्यौरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि बोइंग 777-2000 के लिए खोज जारी रहेगी। अबतक 18500 वर्ग नौटिकल मील क्षेत्र में खोज अभियान चलाया गया है। एयर फ्रांस क्रैश टीम मलेशिया के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पायलट और सह पायलट के परिवारों सदस्यों समेत 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

हुसैन ने कहा, ‘जहां तक ट्रांसक्रिप्ट की बात है तो तकनीकी समिति उसे जारी करने पर गौर कर रही है।’ बीते आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद यह विमान रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। विमान पर 239 लोग सवार थे जिनमें पांच भारतीय थे। कल भारत, चीन और जापान के निगरानी विमान के इस कार्य में लगने के बाद खोज अभियान और तेज हो गया। (भाषा/वेबदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

CM हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को दी बड़ी सौगात, अब एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक बनेगा भव्य फ्लाईओवर

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा