मलेशियाई विमान को बंगाल की खाड़ी में तलाश करेगी अमेरिकी सेना

Webdunia
शनिवार, 15 मार्च 2014 (12:44 IST)
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिका ने पिछले सप्ताह लापता हुए मलेशियाई विमान को बंगाल की खाड़ी में तलाश करने के लिए अत्याधुनिक पी-8ए पोसीडन विमान को तैनात किया है।

पेंटागन के प्रवक्ता आर्मी कर्नल स्टीवन वारेन ने शुक्रवार को कहा कि पी-8 बंगाल की खाड़ी में विमान की तलाश करेगा। पी-8ए पोसीडन लंबी दूरी की समुद्री निगरानी की क्षमता रखता है। चालक दल के 9 लोग इसके अत्याधुनिक सेंसरों का संचालन करेंगे। पेंटागन भारतीय नौसेना के साथ मिलकर बचाव एवं खोज के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सहयोग कर रहा है।

वारेन ने कहा कि एक निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक यूएसएस किड अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में विमान की तलाश करेगा जबकि पी-8ए पोसीडन अधिक बड़े इलाके बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से और हिंद महासागर के उत्तरी हिस्से में तलाश करेगा।

उन्होंने कहा कि हम पी-8ए को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि इसकी क्षमताएं काफी अधिक हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि मलेशियाई सरकार जांच का नेतृत्व कर रही है और अमेरिकी हवाई सुरक्षा अधिकारी जांच को लेकर कुआलालम्पुर में मलेशियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कहा कि यह मुश्किल और असामान्य स्थिति है और हम मलेशियाई सरकार के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि विमान में क्या हुआ, इसके संभावित परिदृश्यों की जांच की जा सके।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार स्थिति पर निकटता से नजर रख रही है और हम जांच में हर प्रकार की उचित सहायता मुहैया कराने के लिए एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय साझीदारों के संपर्क में हैं।

कार्नी ने कहा कि हम तलाशी अभियानों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। हम उपयुक्त साधन तैनात करने को लेकर हमारे अंतरराष्ट्रीय साझीदारों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। एमएच-370 विमान पिछले सप्ताह लापता हो गया था जिसमें 239 लोग सवार थे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

CM हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को दी बड़ी सौगात, अब एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक बनेगा भव्य फ्लाईओवर

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा