मलेशियाई विमान दुर्घटना के पीछे आतंकी!

Webdunia
सोमवार, 10 मार्च 2014 (01:06 IST)
PTI
कुआलालम्पुर-बीजिंग। मलेशियाई एयरलाइंस के रहस्मय स्थिति में लापता हुए विमान के मामले में रविवार को यह बात सामने आने के बाद आतंकवाद के पहलू से जांच शुरू कर कर दी गई कि दो यात्री चोरी के पासपोर्ट के साथ विमान में सवार हुए थे। दूसरी ओर 239 यात्रियों को ले जा रहे इस विमान का पता लगाने के लिए बहुराष्ट्रीय अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि संभव है कि मलेशियाई एयरलाइंस का बोइंग 777-200 विमान कल कुआलालंपुर से बीजिंग जाते हुए शायद वापस हुआ हो। विमान में पांच भारतीय और भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

वियतनाम बचाव दल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लापता विमान का मलबा संभवत: वियतनाम के थो चू प्रायद्वीप के पास समुद्र में मिला है । लेकिन मलेशिया के नागर विमानन विभाग (डीसीए) ने इस दावे से इंकार किया ।

डीसीए के महानिदेशक अजहरुद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा कि अधिकारियों ने पुष्टि की कि प्रायद्वीप के दक्षिणपश्चिम तट से सौ किलोमीटर दूर समुद्र में तैरता वस्तु लापता विमान से मिलता-जुलता नहीं है।

शुक्रवार की आधी रात में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के एक घंटे बाद लापता हुए विमान का पता लगाने के लिए छह देशों के विमानों और पोतों ने खोजबीन अभियान आज फिर से शुरू किया। दो यात्रियों के चोरी के पासपोर्ट का इस्तेमाल किए जाने का पता चलने के बाद से साजिश के पहलू की भी आशंका बढ़ गई है।

FILE
यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवाद के पहलू की जांच हो रही है? मलेशिया एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अहमद जौहरी यह्या ने कुआलालम्पुर में कहा, ‘हम किसी भी पहलू को खारिज नहीं कर रहे हैं।’ वहीं एक इतालवी और एक आस्ट्रियाई के खोए पासपोर्ट का इस्तेमाल करके विमान में दो व्यक्तियों के सवार होने के बारे में मलेशिया के रक्षा मंत्री और कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि प्रशासन विमान के पूरे मामले की जांच करेगा।

उन्होंने विमान के अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया। हुसैन ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे पास इन दो व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों, गुप्तचर एजेंसियां हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान अब विमान का पता लगाने पर है।’’ मंत्री ने कहा कि एफबीआई ने अपने अधिकारी मलेशिया भेज दिए हैं।

इस बीच इंटरपोल ने कहा कि उसके रिकॉर्ड में जिन दो लापता या चोरी के दो पासपोर्ट का विवरण है, उनका इस्तेमाल यात्रियों की ओर से किया गया। अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह अतिरिक्त संदिग्ध पासपोटरें की जांच कर रहा है। मलेशिया के नागर विमानन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने विमान की तलाश के काम में जुटे छह देशों के बचाव दलों को सहयोग करने के लिए अपने तीन जेट विमानों को रवाना कर दिया है तथा वह अमेरिकी कंपनी के साथ काम कर रहा है, जिसकी लापता विमान का पता लगाने में विशेषज्ञता है।

मलेशियाई एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि तलाशी एवं बचाव दल उस लापता विमान का पता लगाने में अभी तक असफल हैं जो कि कुआलालम्पुर से बीजिंग जा रहा था। उसने कहा, ‘एयरलाइन कंपनी सहायता उपलब्ध कराने में अधिकारियों को सहयोग दे रही है। इसके साथ ही अमेरिका के अटलांटा से एक विशेषज्ञ कंपनी मलेशियाई एयरलाइंस को सहयोग करेगी।’

उसने कहा कि लापता विमान की स्थिति का पता चलते ही केलनटन प्रांत के कोटा बारू या वियतनाम के हो ची मिन्ह में एक कमान केंद्र स्थापित किया जाएगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम