लापता विमान की तलाशी का दायरा हिंद महासागर तक बढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 14 मार्च 2014 (19:38 IST)
FILE
कुआलालम्पुर। लापता मलेशियाई विमान की तलाश करने का अभियान हिंद महासागर तक विस्तृत कर दिया गया है। पिछले सप्ताह ऐसी खबरें आई थीं कि विमान शायद अंडमान द्वीप की ओर उड़ा होगा, हालांकि विमान को लेकर रहस्य बना हुआ है।

एक खबर में कहा गया था कि विमान बोइंग 777-200 मलय प्रायद्वीप को पार करते हुए अंडमान द्वीप की ओर से उड़ा होगा। एक अमेरिकी ने कहा कि इस विमान के उस इलाके से दूर जाने की संभावना है, जहां फिलहाल भारत सहित 13 देशों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

विमानन क्षेत्र के जानकारों ने इन दोनों संभावनाओं को खारिज किया है। उनका कहना है कि विमान इतनी दूरी तक बिना संपर्क के कैसे उड़ सकता है। मलेशिया ने तलाशी अभियान को हिंद महासागर तक विस्तार दे दिया। उसने अपने पड़ोसियों और भारत से रडार का डाटा मांगा है।

मलेशिया के आग्रह पर भारत भी तलाशी अभियान में शामिल हुआ है। भारत अमेरिकी नौसेना के लंबी दूरी के रडार एवं संचार क्षमताओं से युक्त पी-3सी ओरियन समुद्री निगरानी विमान के साथ मिलकर मलक्का जलडमरूमध्य के पश्चिम में अंडमान सागर में विमान की तलाश करेगा।

मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि उनके देश ने भारत तथा दूसरे पड़ोसी देशों से रडार का डाटा मांगा है ताकि विमान का पता लगाया जा सके।

अमेरिका भी विमान की तलाश में मदद कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा मुझे लगता है कि कुछ नई सूचनाएं, जो जरूरी नहीं कि निर्णायक हों, उनके आधार पर तलाशी दायरे को बढ़ाकर हिंद महासागर तक किया जा सकता है।

उन्होंने नई सूचना की प्रकृति की जानकारी नहीं देते हुए कहा हम उपयुक्त साधन तैनात करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेफरी पूल ने कहा, ‘यूएस पी-3 अंडमान सागर में मलक्का जलडमरूमध्य के पश्चिम में तलाश करेगा।’

अमेरिकी नौसेना ने शुरुआत में थाईलैंड की खाड़ी में तैनात किए गए निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक का जिक्र करते हुए बताया कि यूएसएस किड अब मलक्का जलडमरूमध्य से हिंद महासागर की ओर जा रहा है।

मलेशियाई विमान गत सप्ताह कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए रवाना होने के एक घंटे बाद रहस्यमय तरीके से रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। इस विमान में पांच भारतीय एवं भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

तलाशी अभियान में दक्षिण पूर्व एशिया के 13 देशों की नौसेनाएं एवं सैन्य विमानों के लगे होने के बावजूद अभी तक विमान या उसके मलबे का कुछ पता नहीं चला है। भारत ने जेटलाइनर का पता लगाने के लिए कल चार युद्धपोत तैनात किए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम