यह विवाद उस समय ओर बढ़ गया जब मोदी पर साक्षात्कार लेने वाले अशोक श्रीवास्तव ने भी ट्वीट कर कहा कि एक चैनल के तौर जो दूरदर्शन की उपलब्धि थी, उस पर तारीफ के बजाय हम अनावश्यक विवाद में घिर गए। साक्षात्कार 54 मिनट का था और उसे घटाकर 34 मिनट का कर दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पर मैं अथॉरिटी नहीं हूं।
मोदी के बेटी संबंधी बयान पर प्रियंका से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने पिता राजीव गांधी की बेटी हैं। उन्होंने 20 साल पहले देश के लिए जीवन बलिदान कर दिया। मैं ऐसी तुलना पसंद नहीं करूंगी।
प्रियंका के जवाब के बाद नरेन्द्र मोदी के दफ्तर ने यू ट्यूब पर दूरदर्शन के साक्षात्कार का वो अंश जारी किया है जिसमें मोदी से प्रियंका पर सवाल पूछा गया, लेकिन इस जवाब में मोदी ने कहीं भी प्रियंका को बेटी जैसा नहीं कहा। प्रियंका द्वारा लगातार हमला किए जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर मोदी ने कहा था कि मैं इन बातों को सीरियसली नहीं लेता, क्योंकि कोई भी बेटी अपनी मां और भाई के लिए कुछ भी कहेगी।
मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि इतना अवसर तो उसे देना ही चाहिए। मैं सोचता हूं कि अगर वो बेटी अपनी मां और भाई के लिए तो प्रचार करेगी ही। एक बेटी के नाते मैं इस पर बुरा नहीं मानूंगा। इससे भी दस गालियां ज्यादा दे तो भी मैं बुरा नहीं मानूंगा। क्योंकि एक बेटी मां के लिए तो करेगी ही। अगर इतना भी हक नहीं देंगे तो कोई बात नहीं।
अगले पन्ने पर... क्या मोदी के दोस्त हैं अहमद पटेल...