बुधवार रात जारी एक्जिट पोल में संप्रग को 103 सीटें दी गई हैं जिसमें कांग्रेस को 79 मिलने का अनुमान जताया गया है जो अब तक का उसका सबसे खराब प्रदर्शन होगा।
अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस 32 और 30 सीटों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर दिखाया गया है। अन्य में गैर राजग और गैर संप्रग क्षेत्रीय पार्टियां तथा वाम दल हैं जिन्हें 116 सीटें मिलती दिख रही हैं।
एनडीटीवी पोल में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा 80 में से 56 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में परचम लहाराने जा रही है और बिहार में यह 40 में से 22 सीटों पर विजयी रहेगी। उत्तर प्रदेश में शासन कर रही सपा तथा उसकी प्रतिद्वंद्वी बसपा को क्रमश: 12 और आठ सीटें मिलने की बात कही गई है।
एनडीटीवी-हंसा पोल में भाजपा और इसके सहयोगियों को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में बड़ा फायदा हुआ है।
क्या कहता है यह एक्जिट पोल...