किसने कहा रामदेव को मानसिक विकलांग...

Webdunia
शनिवार, 3 मई 2014 (18:26 IST)
FILE
जालंधर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में दलित समुदाय को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव की टिप्पणियों पर जालंधर में लगातार उनका विरोध जारी है और इस बीच बसपा ने उन्हें मानसिक रूप से विकलांग बताते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

बाबा रामदेव के खिलाफ जालंधर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, जिले में रोज उनके पुतले जलाए जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तथा शनिवार को बाबा रामदेव का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्हें तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

इस दौरान बसपा नेता तथा जालंधर से पार्टी के उम्मीदवार सुखविंदर कोटली ने बताया बाबा मानसिक रूप से विकलांग तथा वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। दलित समुदाय के प्रति उनके मन में किस प्रकार का विचार है, यह उनके बयान से साफ झलकता है।

उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि बाबा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलाया जाना चाहिए और तत्काल गिरफ्तार कर जेल में बंद कर देना चाहिए, क्योंकि दलित समुदाय के खिलाफ किसी प्रकार की ओछी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बाबा रामेदव ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि नरेन्द्र मोदी राहुल गांधी की तरह दलित बस्तियों में हनीमून तथा पिकनिक मनाने नहीं जाते हैं। इस बयान के बाद जालंधर सहित पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में बाबा का विरोध हो रहा है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

सभी देखें

नवीनतम

क्या थाईलैंड, कंबोडिया युद्ध खत्म करा पाएंगे ट्रंप?

LIVE: फर्जी एंबेसी मामले में हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल

क्या एशिया कप में हो पाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, BCCI की नाकामी, किसने कहा- क्रिकेट मैच नहीं, आतंकी पकड़े जाएं