नरेन्द्र मोदी के दावे की राहुल ने उधेड़ी बखिया

Webdunia
गुरुवार, 8 मई 2014 (18:24 IST)
FILE
गोपालगंज। प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद से लड़ने के दावे की गुरुवार को बखिया उधेड़ते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संप्रग सरकार की तुलना में राजग शासनकाल के दौरान देश में लोग सबसे ज्यादा आतंकवाद के शिकार हुए।

बिहार के गोपालगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस एवं राजद की संयुक्त प्रत्याशी ज्योति के पक्ष में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों में फर्क यह है कि कांग्रेस कहती है- 'भारत सबका है' जबकि बाकी सब पार्टियां कहती हैं कि 'हिन्दुस्तान किसी न किसी का (कुछ खास लोगों का) है, बाकी लोगों का नहीं है'।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार ने अपने पिछले 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान गरीबों, कमजोर लोगों, दलित, आदिवासी भाइयों और महिलाओं के साथ सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है।

राहुल ने कहा कि उससे पहले केंद्र में भाजपा नीत राजग की सरकार थी। राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान बिजली एवं पानी की किल्लत थी, किसान मर रहे थे, मजदूरों के पास रोजगार नहीं था और आदिवासियों के पास जमीन नहीं थी तथा उसने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया था।

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि वे आजकल कहते हैं कि वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि राजग के 5 साल के शासनकाल के दौरान 22 हजार लोग आतंकवाद के शिकार हुए जबकि संप्रग के 10 सालों के शासनकाल के दौरान 800 लोग आतंकवाद से मरे, फिर भी वे कहते हैं कि वे आतंकवाद से लड़ते हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ जैसी अभेद्य सुरक्षा में कावड़ यात्रा, 7 जिलों में 11000 कैमरों की डिजिटल सेना, भीड़ का मैप तैयार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीख की घोषणा 27 मार्च से 27 मई 2028

मैं तो दादाजी के दरवाजे का दरबान हूं- शिवानन्द महाराज

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Share bazaar : विदेशी पूंजी की निकासी से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट