भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर : मुरली मनोहर जोशी

Webdunia
सोमवार, 12 मई 2014 (18:00 IST)
FILE
वाराणसी। वाराणसी से नरेन्द्र मोदी को उम्मीदवार बनाए जाने और खुद को कानपुर भेजे जाने के पार्टी के फैसले से किसी तरह के असंतोष की बात को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सोमवार को कहा कि बदलाव के लिए भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर है और नरेन्द्र मोदी उस लहर के शीर्ष पर सवार हैं।

यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में तथाकथित ‘मोदी लहर’ की बात को किस रूप में देखते हैं? जोशी ने कहा कि देश में बदलाव के लिए जबरदस्त लहर है और यह लहर भाजपा के समर्थन में है तथा मोदी इस लहर के शीर्ष पर हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि बिना भाजपा के कोई नरेन्द्र मोदी नहीं है। यह अब भाजपा और मोदी का मिलाजुला स्वरूप है। सागर और लहर। बिना सागर के कोई लहर नहीं हो सकती। बिना लहर के सागर की पहचान को पेश नहीं किया जा सकता है इसलिए यह महत्वपूर्ण मेल है और एक-दूसरे पर निर्भर है।

अर्दली बाजार क्षेत्र में वोट डालने के बाद जोशी ने कहा कि जितना मजबूत सागर होगा, उतनी ऊंची उसकी लहर होगी इसलिए लहर के ऊंचा होने के लिए सागर का मजबूत एवं ऊर्जावान होना जरूरी है। यह ऊर्जावान भाजपा है जिसका नेतृत्व उतने ही ऊर्जावान मोदी कर रहे हैं।

जोशी ने कहा कि जब सागर में लहर पैदा होती है तो यह बहुत ऊंची जाती है और सब कुछ बदल देती है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी इस लहर के शीर्ष पर सवार हैं और लहर का नेतृत्व कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मोदी और शेष की अगुवाई में भाजपा का मामला है। यह व्यक्तिगत नहीं है।

भाजपा नेता ने मोदी लहर की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से की और कहा कि अगर एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम विजयी होती है तो ऐसा पूरी टीम और धोनी के कारण होगा और दोनों को श्रेय मिलेगा। जोशी ने कहा कि देश में विकास की लहर चल रही है जिसका नेतृत्व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा नीत सरकार के गठन को लेकर लहर है और जबरदस्त बहुमत के आधार पर वह सरकार बनाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि आज मुद्दा मजबूत नेतृत्व और मजबूत सरकार का है जिस पर मोदी खरा उतरते हैं।

यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो क्या वे कैबिनेट में शामिल होंगे? उन्होंने इतना ही कहा कि वे अभी केवल सांसद बनने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के लिए वाराणसी सीट खाली करने और उन्हें कानपुर भेजे जाने को लेकर उनके मन में कोई असंतोष नहीं रहा है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व