भाजपा-सपा सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं-मायावती

Webdunia
गुरुवार, 8 मई 2014 (13:06 IST)
FILE
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम बहुल बेनियाबाग में चुनावी रैली और गंगा आरती की अनुमति नहीं दिए जाने को सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा की मिलीभगत का नतीजा बताते हुए बुधवार को इसे चुनावी लाभ लेने का षड्यंत्र करार दिया।

वाराणसी के मुस्लिम बहुल बेनियाबाग इलाके में मोदी की रैली और गंगा आरती के आयोजन की सुरक्षा कारणों से अनुमति न मिलने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन के बीच मायावती ने यहां कहा कि सपा सरकार ने मोदी के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं देकर अपने तथा भाजपा के पक्ष में फिजा बनाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि इन सपा और भाजपा ने यहां बार-बार सांप्रदायिक और जातिवादी कार्ड खेलने के बावजूद अपनी लगातार खराब होती स्थिति के मद्देनजर मिलीभगत के तहत जान-बूझकर बुधवार को वाराणसी में एक नया षड्यंत्र और नाटकबाजी शुरू कर दी है ताकि यहां माहौल को गरमा कर इसे सांप्रदायिक रंग देकर उसका चुनावी लाभ खासकर पड़ोसी सीटों वाराणसी और आजमगढ़ में उठाया जा सके। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं।

मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह अपनी स्वतंत्र भूमिका का सख्ती से निर्वाह करे और सपा तथा भाजपा नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तमाम मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि खासकर अमित शाह, रामदेव यादव और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई हो। सख्त कार्रवाई नहीं होने से आयोग की भूमिका को लेकर जनता में गलत संदेश जा रहा है।

गौरतलब है कि वाराणसी जिला प्रशासन ने मुस्लिम बहुल बेनियाबाग इलाके में मोदी की रैली तथा गंगा आरती के कार्यक्रम को सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी थी। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

मैं तो दादाजी के दरवाजे का दरबान हूं- शिवानन्द महाराज

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Share bazaar : विदेशी पूंजी की निकासी से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?