ममता क्‍यों दे रही हैं नरेंद्र मोदी को गाली...

Webdunia
शनिवार, 10 मई 2014 (17:10 IST)
FILE
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी पर तीखे प्रहार कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा ने शनिवार को पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटों पर नजर टिकी होने के कारण तृणमूल कांग्रेस नेता लक्ष्मण रेखा पार करके भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के प्रति गाली-गलौज पर उतर आई हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि दीदी इतना गुस्सा और चिंतित क्यों हैं? कांग्रेस और वाम दल तो केंद्र में सरकार बनाने नहीं जा रहे हैं। मौजूद समस्या नई दिल्ली नहीं है। यह पश्चिम बंगाल है। उन्हें खौफ है कि विकास की चाहत में उन्हें सत्ता में लाने वाला 15 प्रतिशत वोट इस बार भाजपा की तरफ खिसक सकता है।

जेटली ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे। उत्तरप्रदेश के बाद भाजपा का सबसे अधिक वोट शेयर पश्चिम बंगाल में बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने कहा, अगर ऐसा होता है और ममता को सत्ता में लाने वाला 15 प्रतिशत वोट उनसे खिसकता है तो तृणमूल नेता के पास उनके तीन तरह के मतदाता ही बचेंगे जिनमें तृणमूल के परंपरागत समर्थक, वाम से तृणमूल में आए गुंडे और तीसरे बांग्लादेश से आए घुसपैठिए।

भाजपा नेता ने अपने ब्लॉग में कहा कि जिस 15 प्रतिशत वोट की वजह से ममता सत्ता में आई है वह 34 साल के वाम शासन में विकास अवरुद्ध हो जाने से नाराज होकर और ममता के ‘पोरीबोर्तन’ के वादे पर तृणमूल की ओर आया था, लेकिन दीदी का ‘पोरीबोर्तन’ सुशासन या विकास नहीं है। यह अराजकता, बूथ कैप्चरिंग और अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देना है।

जेटली ने कहा कि विकास की चाहत रखने वाला यह 15 प्रतिशत वोट भाजपा की तरफ आ सकता है। ऐसे में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दीदी के पास अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए ही आखिरी हथियार के रूप में बचते हैं और इसीलिए वे घुसपैठ को जायज ठहरा रही हैं और मोदी को गाली दे रही हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने CRPF जवान की मौत पर दुख जताया

Share bazaar: Sensex और Nifty में मजबूत शुरुआत के बाद दिखा बिकवाली का दबाव, प्रमुख शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

कांग्रेस ने की मांग, मनरेगा में NMMS अव्यावहारिक इसे वापस लिया जाए

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारी रेड