लोकसभा के आठवें चरण का मतदान...

Webdunia
बुधवार, 7 मई 2014 (18:43 IST)
नई दिल्ली। सात राज्यों की 64 सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए आठवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांति पूर्ण रहा। इसके साथ ही राहुल गांधी और उनके चचेरे भाई वरुण गांधी समेत कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य मतदान मशीनों में कैद हो गया।
FILE

* * अमेठी में शाम 5 बजे तक अमेठी में सिर्फ 50 फीसदी मतदान।
* पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी वोटिंग, बिहार में 4 बजे तक 50 फीसदी।
* आंध्रप्रदेश में 5 बजे तक 72 प्रतिशत मतदान।
* दोपहर तीन बजे तक मतदान : पश्चिम बंगाल में 61.76, उत्तराखंड में 44, उत्तरप्रदेश 43, बिहार 46.13, हिमाचल में 49.14 फीसदी मतदान।
* आठवें चरण के मतदान में मीडिया का फोकस अमेठी पर ही रहा। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका ने भी कई बूथों पर जाकर जानकारी हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में राहुल बूथ पर नहीं पहुंचे थे। जानकार मान रहे हैं कि राहुल की स्थिति इस बार 2009 जैसी नहीं है। हालांकि माना यह जा रहा है कि राहुल चुनाव तो जीत जाएंगे, लेकिन यदि उनकी जीत का अंतर काफी कम हो जाता है तो वह भी उनकी और गांधी परिवार की प्रतिष्ठा के खिलाफ ही होगा।
* अमेठी के गुन्नूर पोलिंग स्टेशन पर पुलिस ने भाजपाइयों को पीटा।
* लद्दाख में स्थानीय प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथ पर अनूठा प्रयोग किया। वहां वोटरों को चाय के साथ पकोड़े भी खिलाए जा रहे हैं।
* अमेठी के डीएम ने प्रियंका की सचिव प्रीति साहू से अमेठी छोड़ने के लिए कहा।
* स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेस की मदद कर रही है।
* स्मृति ने कहा कि मेरे निवेदन करने के बाद भी पुलिस ने प्रियंका की सचिव प्रीति साहू, जो कि बाहरी हैं, का अथॉरिटी लेटर चैक नहीं किया।
* एक बजे तक पश्चिम बंगाल में 62 फीसद, आंध्र में 41 फीसद और हिमाचल में 37 फीसद वोटरों ने डाले वोट।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में आज 15 सीटों पर अपराहन एक बजे तक औसतन करीब 36.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
* एक बजे तक प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर 37.50 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 35.60 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 33.60 प्रतिशत, कौशाम्बी में 35.60 प्रतिशत, फूलपुर में 33.40 प्रतिशत, इलाहाबाद में 33.60 प्रतिशत, फैजाबाद में 38 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 36.80 प्रतिशत, बहराइच में 38 प्रतिशत, कैसरगंज में 37.80 प्रतिशत, श्रावस्ती में 35.70 प्रतिशत, गोंडा में 33.30 प्रतिशत, बस्ती में 41.26 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 36 प्रतिशत और भदोही में 35.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
* भदोही विधानसभा के कंधिया प्राथमिक विद्यालय पर बूथ स्तरीय अधिकारी पंकज मिश्र ने एक पार्टी विशेष को वोट देने की शर्त पर मतदाता पर्चियां दी। उप जिलाधिकारी यूके त्रिपाठी ने मिश्र को हटाया।
* दिनीपुर से माकपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद प्रबोध पांडा जब वोट डालने पहुंचे तो उनकी वाहन पर लगे ‘सांसद’ स्टीकर को लेकर उनकी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहासुनी हो गई। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके वाहन से स्टीकर हटा दिया।
* दोपहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या घटी। अब दोपहर बाद फिर से मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के तहत 15 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन करीब 25.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
* 11 बजे तक प्रदेश की अमेठी सीट पर 27.80 प्रतिशत, सुल्तानपुर सीट पर 25.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ सीट पर 20.60 प्रतिशत, कौशांबी सीट पर 24 प्रतिशत, फूलपुर सीट पर 21.60 प्रतिशत, इलाहाबाद सीट पर 24.20 प्रतिशत, फैजाबाद सीट पर 29.20 प्रतिशत, अंबेडकरनगर सीट पर 25.40 प्रतिशत, बहराइच सीट पर 27.80 प्रतिशत, कैसरगंज सीट पर 25.40 प्रतिशत, श्रावस्ती सीट पर 23.80 प्रतिशत, गोंडा सीट पर 22.44 प्रतिशत, बस्ती सीट पर 28.40 प्रतिशत, संतकबीरनगर सीट पर 25.40 प्रतिशत और भदोही सीट पर 25.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
* बिहार में चुनावों के पांचवें चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक सातों लोकसभा सीट पर 22.36 फीसदी मतदाताओं ने एवं दो विधानसभा सीटों पर 21.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
* स्मृति ने कहा कि बाहरी व्यक्ति को यहां रुकने की अनुमति नहीं है, ऐसे में प्रीति साहू बूथ पर क्या कर रही हैं। उनसे जब आई कार्ड मांगा तो उन्होंने नहीं बताया।
* स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें प्रत्याशी होने के नाते रुकने का अधिकार है, लेकिन हमें धमकाया जा रहा है।
* अमेठी में प्रियंका की पीए प्रीति साहू से स्मृति ईरानी की बहस। स्मृति ईरानी ने प्रीति पर लगाया वोटरों को प्रभावित करने का आरोप।
* भाजपा प्रत्याशी स्मति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप।
* चुनाव आयोग ने किया अमेठी में बूथ लूट के आरोपों का खंडन। कुमार विश्वास ने लगाया था कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बूथ लूटने का आरोप।
* पोलिंग बूथ पर कमल निशान पर राहुल ने जताई आपत्ति। स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर था कमल निशान।
* बिहार के समस्तीपुर और सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट बहिष्कार किया है।
* कुमार का आरोप चुनाव आयोग से शिकायत के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।
* ट्वीट कर कुमार विश्वास ने दी लूट की जानकारी।
* अमेठी के महमूदपुर में कुमार विश्वास ने लगाया बूथ लूटने का आरोप।
* उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए आज हो रहे मतदान में नौ बजे तक 10 से 12 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में आज 15 सीटों पर सुबह नौ बजे तक औसतन करीब 11.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

* राहुल के चेहरे पर तनाव की लकीरें। आज राहुल बूथ-बूथ पर घूमे, जबकि पिछले चुनाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया था। इससे जाहिर है कि पिछली चुनाव की तुलना में यहां राहुल की स्थिति खराब है।

अगले पन्ने पर... अमेठी पहुंचकर क्या बोले राहुल...


* श्रावस्ती सीट पर सुबह नौ बजे तक 8.92 प्रतिशत, फूलपुर सीट पर 10.10 प्रतिशत, अंबेडकरनगर सीट पर 12 प्रतिशत, बस्ती सीट पर 14.4 प्रतिशत, संत कबीरनगर सीट पर 10.60 प्रतिशत, भदोही सीट 11.60 प्रतिशत, कौशाम्बी सीट पर 10.80 प्रतिशत, इलाहाबाद सीट पर 10.34 प्रतिशत और कैसरगंज लोकसभा सीट पर 9.8 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
* सुबह 9 बजे तक अमेठी लोकसभा सीट पर 10 प्रतिशत, सुल्तानपुर सीट पर 12.60 प्रतिशत, प्रतापगढ़ सीट पर 11.76 प्रतिशत, फैजाबाद सीट पर 12.20 प्रतिशत, गोंडा सीट पर 13.16 प्रतिशत, बहराइच सीट पर 12.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
* पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान।
* बारामूला में पोलिंग बूथ पर हमला, हमले में सीआरपीएफ जवान की मौत।
* देहरादून में 10 वोटिंग मशीन खराब, मतदान प्रभावित, कलेक्टर ने दिए मशीन बदलने के निर्देश।
* हिमाचल के किन्नौर में 97 साल के नेगी डाला वोट। चुनाव आयोग ने किया नेगी का सम्मान।
* भारत के सबसे पहले वोटर श्याम नेगी ने भी डाला वोट।
* आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी ने डाला वोट।
* आंध्र प्रदेश में सीमांध्र की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।
* बाबा रामदेव ने डाला वोट। क्रिकेट से राजनीति के मैदान में आए मोहम्मद कैफ भी वोट डालने पहुंचे।
* अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, फूलपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, भदोही, कौशाम्बी और कैसरगंज लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है।
* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में अमेठी और सुलतानपुर समेत मध्यांचल की 15 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया।
* उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने डाला वोट।
* नीच राजनीति पर राहुल ने कहा कि नीच कर्म होते हैं, जाति नहीं।
* मतदान के दिन पहली बार राहुल ने डाला अमेठी में डेरा।
* उत्तराखंड में 3 पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी, भगवानसिंह कोशियारी और रमेश पोखरियाल का भविष्य दांव पर।
* राहुल गांधी, वरुण गांधी, रामविलास पासवान, राबड़ी देवी, बेनी प्रसाद वर्मा, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, मुनमुन सेन समेत कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर।
* बिहार में सात सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान।
* उत्तरप्रदेश (15), बिहार (7), पश्चिम बंगाल (6), आंध्रप्रदेश (25), उत्तराखंड (5), हिमाचल प्रदेश (4) , जम्मू-कश्मीर (2) में मतदान जारी।
* शुरू हुआ मतदान, लगी मतदाताओं की कतार।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस