वाराणसी में भाजपा के दफ्तर पर छापा

Webdunia
रविवार, 11 मई 2014 (17:31 IST)
FILE
वाराणसी संसदीय सीट पर रोमांचक मुकाबले के तहत सोमवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शहर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त की। इस पर भाजपा की ओर से कड़ा विरोध जताया गया।

शनिवार शाम से चुनाव प्रचार संबंधी सभी गतिविधियों पर लगी रोक के बीच राज्य पुलिस और चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने छापा मारा। वाराणसी संसदीय सीट पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई चुनाव प्रचार सामग्री जब्त करने के लिए की गई क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय से भारी मात्रा में ऐसी सामग्री भेजी जा रही है जबकि प्रचार अभियान पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

भाजपा नेताओं ने यद्यपि कहा कि छापे में जब्त की गई सामग्री बिना इस्तेमाल की गई प्रचार सामग्री थी और पार्टी किसी भी प्रचार में संलिप्त नहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई सामग्री में टीशर्ट, पैम्फलेट, बैज शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पाया कि ये सामग्री भाजपा कार्यालय से भेजी जा रही थी।

पार्टी नेताओं ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि बिना इस्तेमाल की गई सामग्री को उनके निर्माताओं को भेजी जा रही थी।

भाजपा नेताओं ने इस छापे को प्रशासन द्वारा आठ मई को मोदी की रैली को अनुमति नहीं दिये जाने से जोड़ा और आरोप लगाया कि यह नवीनतम घटना भाजपा के प्रति प्रशासन और चुनाव अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण रवैये की पुष्टि करती है।(भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेंगलुरु में 24 घंटों में 4 इंच बारिश, जगह जगह जलभराव से यातायात बाधित, IMD का और भी वर्षा का अलर्ट