अरविन्द केजरीवाल : माया मिली न राम...

Webdunia
शुक्रवार, 16 मई 2014 (20:57 IST)
' दुविधा में दोऊ गए, माया मिली न राम'। यह पंक्ति आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पर पूरी तरह ‍फिट बैठ रही है। दरअसल, केजरीवाल ने अपनी 'बड़ी महत्वाकांक्षा' के लालच में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री पद की कुर्सी को तिलांजलि दे दी थी। तब उन्होंने उस समय सोचा भी नहीं होगा कि उनका यह फैसला उनके लिए ही उलटा पड़ जाएगा।
FILE

जिस समय केजरीवाल ने दिल्ली की कुर्सी छोड़ी उस समय लगभग पूरे देश में खासकर दिल्ली और उससे सटे प्रदेशों में आम आदमी पार्टी की लहर जैसी चल रही थी। ऐसे में केजरीवाल का महत्वाकांक्षी मन लालच में आ गया और उन्होंने लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया।

हालांकि शुरुआती दौर में पार्टी के नेताओं ने दबी जुबान में इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में केजरीवाल के इस फैसले के खिलाफ ज्यादा मुखर हो गए। शाजिया इल्मी से लेकर कुमार विश्वास और योगेन्द्र यादव तक दिल्ली छोड़ने के फैसले को गलत बताया।

आज स्थिति यह है कि केजरीवाल के हाथ से दिल्ली तो फिसल ही गई वे सांसद भी नहीं बन पाए। जिस दिल्ली ने उन्हें और उनकी पार्टी को सिरमौर बनाया था, उसी दिल्ली में उन्हें एक सीट तक नसीब नहीं हुई। वे चाहते तो दिल्ली का मु्‍ख्यमंत्री रहते हुए जनहित में फैसले ले सकते थे और यदि मोदी आते भी तो उन पर दबाव तो बना ही सकते थे और अपना जनाधार और बढ़ा सकते थे, लेकिन 'पूरी के लिए आधी' भी गंवा बैठे।

इतना ही नहीं तानाशाही पूर्ण फैसलों के कारण पार्टी में उनका कद भी घटा है। कुमार विश्वास तो खुलकर उनका विरोध कर चुके हैं। दिल्ली से मुख्‍यमंत्री पद छोड़ने के फैसले से लेकर अमेठी में चुनाव प्रचार के मामले में वे केजरीवाल की खिंचाई कर चुके हैं। हालांकि उनके लिए यह संतोष की बात हो सकती है कि दिल्ली में उनके ज्यादातर दूसरे नंबर पर रहे हैं और पंजाब में चार सीटों पर जीत हासिल की है। ... लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मानें तो केजरीवाल को नुकसान ही हुआ, जिसका असर कुछ समय बाद देखने को मिल सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

क्या संविधान से हटाए जा सकते हैं ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ जैसे शब्द? क्या हैं संविधान संशोधन के नियम

33 आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे जवान, सेना को मिलेगी ड्रोन वॉर की ट्रेनिंग

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

Who is Samik Bhattacharya : कौन हैं समिक भट्टाचार्य, जो पश्चिम बंगाल में संभालेंगे BJP की कमान, क्या है सबसे बड़ी चुनौती

Delhi Jal Board Scam : क्‍या फिर जेल जाएंगे सत्‍येंद्र जैन, भ्रष्टाचार मामले में ED ने की पूछताछ