अहमद पटेल से मोदी की दोस्ती पर बवाल......

Webdunia
शुक्रवार, 2 मई 2014 (16:24 IST)
नई दिल्ली। दूरदर्शन को दिए साक्षात्कार में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने प्रियंका गांधी को बेटी जैसा करार दिया। इसी साक्षात्कार में मोदी ने सोनिया के राजन‍ीतिक सलाहकार अहमद पटेल को भी अपना दोस्त बता दिया औ र प्रियंक ा बेट ी जैस ी क ी तर ह दूरदर्श न न े इस े भ ी उड़ ा दिया ।
FILE

यह विवाद उस समय ओर बढ़ गया जब मोदी पर साक्षात्कार लेने वाले अशोक श्रीवास्तव ने भी ट्वीट कर कहा कि एक चैनल के तौर जो दूरदर्शन की उपलब्धि थी, उस पर तारीफ के बजाय हम अनावश्यक विवाद में ‍घिर गए। साक्षात्कार 54 मिनट का था और उसे घटाकर 34 मिनट का कर दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पर मैं अथॉरिटी नहीं हूं।

मोदी के बेटी संबंधी बयान पर प्रियंका से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने पिता राजीव गांधी की बेटी हैं। उन्होंने 20 साल पहले देश के लिए जीवन बलिदान कर दिया। मैं ऐसी तुलना पसंद नहीं करूंगी।

प्रियंका के जवाब के बाद नरेन्द्र मोदी के दफ्तर ने यू ट्यूब पर दूरदर्शन के साक्षात्कार का वो अंश जारी किया है जिसमें मोदी से प्रियंका पर सवाल पूछा गया, लेकिन इस जवाब में मोदी ने कहीं भी प्रियंका को बेटी जैसा नहीं कहा। प्रियंका द्वारा लगातार हमला किए जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर मोदी ने कहा था कि मैं इन बातों को सीरियसली नहीं लेता, क्योंकि कोई भी बेटी अपनी मां और भाई के लिए कुछ भी कहेगी।

मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि इतना अवसर तो उसे देना ही चाहिए। मैं सोचता हूं कि अगर वो बेटी अपनी मां और भाई के लिए तो प्रचार करेगी ही। एक बेटी के नाते मैं इस पर बुरा नहीं मानूंगा। इससे भी दस गालियां ज्यादा दे तो भी मैं बुरा नहीं मानूंगा। क्योंकि एक बेटी मां के लिए तो करेगी ही। अगर इतना भी हक नहीं देंगे तो कोई बात नहीं।

अगले पन्ने पर... क्या मोदी के दोस्त हैं अहमद पटेल...


नया विवाद इंटरव्यू के उस हिस्से को लेकर है जिसमें मोदी ने सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को अपना 'अच्छा दोस्त' बताया था। लेकिन प्रसारित होने से पहले उसे काट दिया गया।

साक्षात्कार में मोदी ने कहा था कि काग्रेस पार्टी में अहमदभाई मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से रहे हैं, लेकिन अब नहीं हैं... मेरी उनसे अच्छी दोस्ती रही है और हम लोग उन्हें बाबू भाई कहते थे। मैं चाहता था कि यह ऐसे ही बनी रहे... लेकिन अब वह मुझसे दूर हो गए हैं और मेरा कॉल भी नहीं लेते हैं।

अहमद पटेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में मोदी से दोस्ती की बात को नकारते हुए कहा कि जहां तक मुझे याद है, मैंने उनके साथ 80 के दशक में एक बार लंच किया था, जब वह भाजप ा के महा सच िव थे। इसकी जानकारी मेरे नेता राजीव गांधी को थी। 2001 में जब वो मुख्यमंत्री बने तब से मैंने मोदी के साथ चाय तक नहीं पी।

पटेल ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी यदि यह सिद्ध कर दें कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद वह कभी उनके निवास या कार्यालय गये हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, GRAP-4 लागू, रहेंगी ये पाबंदियां

बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश

LIVE : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू

Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NPP ने वापस लिया समर्थन