आर्यन बब्बर भी आए पिता के लिए प्रचार करने

गाजियाबाद से दीपक असीम

Webdunia
शनिवार, 12 अप्रैल 2014 (14:27 IST)
राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर तो पहले दिन से ही उनके साथ प्रचार कर रही हैं। अब आर्यन बब्बर भी गाजियाबाद आ गए हैं और लोगों से मिल रहे हैं। राज बब्बर को जितना फायदा कार्यकर्ताओं से नहीं हो रहा, उतना फायदा खुद की स्टारडम और बेटे-बेटी की लोकप्रियता से हो रहा है। ये लोग चाहे जहां भी जाएं भीड़ जुट जाती है और स्वागत होने लगता है।
FILE

मैं राज्यसभा में, बेटा विधायक : नोएडा से कांग्रेस का टिकट मिलने के बावजूद बीच चुनाव में भाजपा प्रवेश कर जाने वाले रमेशचंद्र तोमर की पटकथा अमित शाह ने लिखी है। तोमर चाहते थे कि उन्हें गाजियाबाद से ही कांग्रेस टिकट दे। मगर कांग्रेस ने गाजियाबाद से राज बब्बर को टिकट दे दिया। इसी से वे निराश थे। बताते हैं कि सौदा राज्यसभा भेजे जाने पर हुआ है। साथ ही तोमर बेटे के लिए विधायक का टिकिट चाह रहे हैं, जिसका आश्वासन अमित शाह ने दिया है।

तोमर प्रोफेसर हैं और राजनीति करते हैं। बिना पढ़ाए वेतन लेने की बात वो मीडिया के आगे कबूल कर चुके हैं। पेट्रोल पंप घोटालों में भी उनका नाम लगातार आया है। पिछली बार वे कांग्रेस में गए ही इसलिए कि भाजपा ने उनका टिकट काट कर राजनाथ को दिया था। इस बार राजबब्बर को कांग्रेस टिकट दिए जाने से वे फिर भाजपा में हैं।

ऐसे अवसरवादी और भ्रष्ठ आदमी का मोदी मंच पर सम्मान करते हैं और यह भी कहते हैं कि भ्रष्ठाचार से केवल हम लड़ सकते हैं। जनता में चर्चा है कि सारे भ्रष्टों को इकट्‌ठा करके भाजपा भ्रष्टाचार से कैसे लड़ेगी। जहां तक तोमर का सवाल है वे बड़बोले भी हैं। उन्होंने कहा था कि मैं राजनाथ से बड़ा नेता हूं। राजपूत समाज में जैसी मेरी पैठ है, वैसी राजनाथ की भी नहीं है। मजे की बात यह है कि गुरुवार को भाजपा में शामिल होने वाले तोमर बुधवार रात तक मीडिया से यही कहते रहे कि मैं भाजपा में जाने की सोच भी नहीं सकता और ये सारी खबरें अफवाह हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

2029 तक के लिए नरेंद्र मोदी को मिली संघ की हरी झंडी, 75 साल में रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम

PM मोदी को जापान में मिला दरुमा गुड़िया का उपहार, जानिए क्‍या है इसका भारत से संबंध

पाकिस्तान के लाहौर में 40 साल बाद बाढ़, सरकार ने भारत पर दोष मढ़ा

अयोध्या में इस बार भी बनेगा रिकॉर्ड, 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी

अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए, TMC MP महुआ मोइत्रा के खिलाफ थाने में शिकायत

सभी देखें

नवीनतम

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

अब भारत नहीं आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी से चिढ़ने की वजह भी सामने आई

भाजपा नेताओं से क्यों मिलना चाहते हैं विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्‍डी

पाकिस्तान में भीषण बाढ़, 30 लोगों की मौत, 2000 गांव जलमग्न, 15 लाख लोग बेघर