कांग्रेस का पूरक घोषणा पत्र अंतिम हताश प्रयास : प्रकाश जावड़ेकर

Webdunia
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (18:07 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा ने पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का वादा करने वाले कांग्रेस के पूरक घोषणा पत्र पर हमला करते हुए कहा कि यह कुछ वोट पाने का उनका अंतिम हताश प्रयास है और लोग हार रही पार्टी के पूरक घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि कांग्रेस ने अपना पूरक चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। कोई हार रही पार्टी के पूरक चुनाव घोषणा पत्र पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है।

जावड़ेकर ने कहा कि यह कुछ वोट को जीतने का उनका अंतिम हताश प्रयास है, लेकिन वे हर मोर्चे पर हार रहे हैं। हारे हुए चांद का वादा कर सकते हैं लेकिन लोग उस पर यकीन नहीं करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने अपने चुनाव घोषणा पत्र के बारे में कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में सभी के लिए विकास की बात की है। हारे हुए के चुनाव घोषणा पत्र पर पहले भी चर्चा नहीं हुई है और अब भी कोई इस पर ध्यान नहीं देगा।

जावड़ेकर से जब वाराणसी के नवीनतम हलफनामे में उनकी संपत्ति में 14 लाख रुपए के इजाफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके खाते में चुनाव खर्च जमा किया। यह 14 लाख रुपए की रकम थी। हम पारदर्शी हैं और हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है और उन (कांग्रेस) के पास सब छिपाने के लिए है। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा