नरेन्द्र मोदी की जीत से दुनियाभर में उत्साह

Webdunia
अहमदाबाद। दुनिया भर से विश्व नेताओं ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत पर बधाई दी और कहा कि वे उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।

FILE

जिन विश्व नेताओं ने मोदी को बधाई दी उनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, ऑस्ट्रेलिया और इसराइल के प्रधानमंत्री शामिल हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विपक्षी नेता खालिदा जिया ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को फोन किया और चुनाव में शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी और उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भारतीय लोकसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उन्हें राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते और भी प्रगाढ़ होंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वे मोदी के साथ मुलाकात के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने मोदी को ब्रिटेन यात्रा की दावत भी दी।

अपने बधाई संदेश में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी ऐबट ने उम्मीद जताई कि उनका देश और भारत द्विपक्षीय रिश्तों को और भी प्रगाढ़ करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आगत समूह -20 शिखर सम्मेलन में मोदी से मिलने को उत्सुक हैं। समूह -20 शिखर सम्मेलन नवंबर में ब्रिसबेन में होगा। उधर, फोन पर बातचीत में इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मोदी के साथ काम करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।

चीन ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वे नई भारत सरकार के साथ काम करने और द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को नई बुलंदियों पर ले जाने लिए उत्सुक है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन नई भारत सरकार के साथ संयुक्त प्रयास करने, उच्च स्तरीय आवागमन बनाए रखने, सभी क्षेत्रों में सहयोग को गहराई देने और चीन भारत सामरिक साझेदारी को नई बुलंदियां देने का इच्छुक है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उन्हें आमंत्रित किया कि वे अपनी राजकीय विदेशी यात्रा का आगाज बांग्लादेश से करें। हसीना ने मोदी को लिखे गर्मजोशी भरे एक पत्र में कहा कि मुझे यह देख कर खुशी हो रही है कि बांग्लादेश के एक महान दोस्त आने वाले दिनों में एक अत्यंत मित्रवत देश, भारत का नेतृत्व करेंगे।’’

हसीना ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मेरे देश को अपना दूसरा घर और अपनी राजकीय विदेश यात्रा का गंतव्य स्थल पाएंगे।’’ बांग्लादेशी नेता ने मोदी को लिखे गर्मजोशी भरे एक पत्र में कहा कि जिस तरह के जनादेश उनकी पार्टी को मिले हैं उनसे दोनों नेता द्विपक्षीय रिश्तों को और भी बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए मिल कर काम कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा