भारत को विभाजित करने का मॉडल हैं मोदी : कपिल सिब्बल

Webdunia
शनिवार, 3 मई 2014 (21:36 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी को भारत को विभाजित करने का मॉडल बताया और साथ ही भाजपा नेताओं पर वोट हासिल करने के लिए सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता और केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बातचीत करते हुए मोदी को मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया करार दिया। उन्होंने मोदी पर राजनीतिक चर्चा के स्तर को गिराने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी नजर प्रधानमंत्री बनने पर है, लेकिन एक निगम पार्षद भी भाषा का इस्तेमाल करने और मर्यादा बनाए रखने के बारे में उनसे बेहतर जानता होगा।

सिब्बल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए राज्य व्यवस्था का घ्रुवीकरण करके राष्ट्र विभाजन करना भाजपा की रणनीति रही है। जब भी उन्हें लगता है कि उन्हें स्वीकार किए जाने का अवसर कम है तो वे सांप्रदायिकता का कार्ड खेलते हैं।

उन्होंने कहा कि आडवाणी ने रथयात्रा के माध्यम से ऐसा किया था। भाजपा ने बाबरी मस्जिद को तोड़ने में भूमिका निभाकर सांप्रदायिक कार्ड खेला। मोदी ने गुजरात में राज्य व्यवस्था को ध्रुवीकरण करके ऐसा किया था।

उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनावों की तैयारी में भी मोदी वही सांप्रदायिक कार्ड खेलना चाहते हैं जिसने भाजपा को अतीत में सफलता दिलाई थी। वो सोच रहे हैं कि अभी नहीं तो कभी नहीं और इसलिए वापस सांप्रदायिक कार्ड पर लौट आए हैं।

उन्होंने कहा कि 1984 में भाजपा को लोकसभा की दो सीटें मिली थीं। उसने सोचा जब तक सांप्रदायिक नीति को आगे नहीं बढ़ाएंगे सत्ता में नहीं आएंगे। उनका मकसद साफ था, राजनीति को विभाजित करना।

सिब्बल ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर से लिए गए कुछ फोटोग्राफ भी जारी किए और कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की घटनाओं की तस्वीरों को भारत में हुई घटना के रूप में पेश किया जा रहा है, ताकि सांप्रदायिक माहौल बिगड़े। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश

LIVE : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू

Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NPP ने वापस लिया समर्थन

मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, गृहमंत्री शाह ने रैलियां रद्द कर बुलाई बैठक