मोदी के रोड शो का स्वत: संज्ञान ले आयोग : मायावती

Webdunia
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (16:54 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जहां गुरुवार को एक तरफ छठे चरण का पूरे देश और उप्र में मतदान हो रहा था और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में जिस अंदाज में रोड शो करते हुए नामांकन किया गया, उसका आयोग स्वत: संज्ञान ले।

मायावती ने शुक्रवार को यहां बातचीत करते हुए कहा कि गुरुवार को जिस ढंग से नरेन्द्र मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर मीडिया के जरिए भाजपा की पूरे देश में एकतरफा हवा बनाई गई, वह उचित नहीं था। निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह इसका स्वत: संज्ञान ले।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में नरेन्द्र मोदी का रोड शो जनहित में नहीं था। उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

मायावती ने कहा कि गुरुवार को वाराणसी में नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर काफी गलत प्रचार-प्रसार किया गया जबकि वास्तविकता यह है कि रोड शो में स्थानीय कम, बाहरी लोग ज्यादा थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के जरिए भाजपा ने मोदी के रोड शो को काफी बढ़ा-चढाकर प्रचारित कराया जिससे अगले चरणों के मतदान में विशेष रूप से पूर्वांचल में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, जबकि ऐसा नहीं होगा।

मायावती ने यह भी कहा कि चर्चा यह भी है कि मीडिया के जरिए भाजपा, कांग्रेस तथा सपा ने चुनावी हवा बनाने के लिए पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों द्वारा काफी खर्च किया जा रहा है।

मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा के समर्थन में पूंजीपतियों की मदद से मीडिया के जरिए जबर्दस्ती हवा बनाने की कोशिश की जा रही है।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अगर वे सत्ता में आए तो अपने मददगार पूंजीपतियों के फायदे के लिए नीतियां बनाएंगे, लिहाजा लोगों को बहुत सोच-समझकर मतदान करना चाहिए, वरना देश बहुत पिछड़ जाएगा।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में तीन चरणों का मतदान बाकी है और समाजवादी पार्टी (सपा) तथा भाजपा इसे हिन्दू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश कर सकती हैं।

उन्होंने कहा मैं चुनाव आयोग से आग्रह करती हूं कि वह न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के सभी मंदिरों और मस्जिदों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। इन धर्मस्थलों की हिफाजत की जिम्मेदारी राज्य पुलिस के हाथों में नहीं, बल्कि केंद्रीय बलों के हवाले होनी चाहिए। अगर वाराणसी में कोई हरकत होती है तो उसका असर पूरे देश पर पड़ेगा।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपने प्रधानमंत्री पद के अघोषित उम्मीदवार राहुल गांधी को, जबकि भाजपा अपने घोषित प्रत्याशी मोदी को सामने रखकर चुनाव लड़ रही है। मोदी को अगर उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ना ही था तो उन्हें राहुल के खिलाफ लड़ना चाहिए था। (भाषा)

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका