मोदी बनेंगे 'पीएम' सवाल पर क्‍या बोले आडवाणी...

Webdunia
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (17:02 IST)
FILE
अहमदाबाद। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को इस साल के लोकसभा चुनावों को ‘भारत के इतिहास में अब तक हुए सबसे असाधारण चुनाव’ बताया लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से जुड़ी संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवालों को वे टाल गए।

आडवाणी ने बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के शाहपुर इलाके के एक नगर पालिका स्कूल में वोट डाला। इस सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद किरीट सोलंकी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार ईश्वर चावड़ा और 'आप' उम्मीदवार जेजे मेवाड़ा से है।

आडवाणी इस सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए भी बुधवार को ही मतदान हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर चुनाव आयोग अनिवार्य मतदान के मुद्दे को उठाए और ऐसा करने में सफल रहे जिसका वे मजबूती से समर्थन करते हैं तो उन्हें खुशी होगी।

86 वर्षीय नेता ने कहा कि मैंने 1947 के बाद से सभी चुनाव देखे हैं। मैंने 1952 में हुए पहले चुनावों से लेकर अब तक सारे चुनाव देखे हैं और मैं कह सकता हूं कि देश के इतिहास में अब तक हुए चुनावों में से यह सबसे असाधारण चुनाव है।

आडवाणी ने कहा कि जिस तरह सभी मतदाताओं को चुनाव सूची में शामिल करने के लिए चुनाव आयोग ने कोशिशें की, उसके लिए मैं उसे बधाई देता हूं। पूरी दुनिया में भारत की संसद सबसे बड़ी है इसलिए जो मतदाता बुधवार को मतदान कर रहे हैं, उन्हें खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए।

पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी लोकसभा चुनाव हुए हैं, सब लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह गौरव की बात है। उन्होंने हालांकि राजनीतिक सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया और कहा कि मैं राजनीति पर टिप्पणी नहीं करूंगा और संसदीय चुनाव प्रक्रिया तक सीमित रहूंगा।

मोदी से जुड़े सवाल पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा कि जहां तक दूसरे सवालों की बात है, मैं इसके अलावा कोई और जवाब नहीं दूंगा कि अगर चुनाव आयोग सफल हो तो मुझे खुशी होगी।

उन्होंने कहा कि नतीजों से कोई चौंकेगा नहीं। जो होने वाला है, वह सकारात्मक होगा। अब तक चुनावी रुझान में रिकॉर्ड मतदान दिखा है। यहां गुजरात में भी रिकॉर्ड मतदान होगा।

अनिवार्य मतदान की वकालत करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अगर देश अनिवार्य मतदान अपनाता है तो यह अच्छा होगा, क्योंकि कई देशों में अनिवार्य मतदान व्यवहार में है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल की नई कीमतें, जानें ताजा भाव

मुंबई में शुरू होंगी जल टैक्सियां, नवी मुंबई हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंच सकेंगे

12वीं व 4वीं पास पास साइबर ठगों ने 2 हजार फर्जी बैंक खातों से कमाएं 2 करोड़,आधार कार्ड का किया मिसयूज

एक महीने में टमाटर की कीमत 22% गिरी, क्यों सस्ता हो रहा टमाटर?

बिहार अस्पताल में मौत के बाद व्यक्ति की आंख गायब, 2 नर्सें निलंबित