मोदी बोले, प्रियंका बेटी जैसी...

Webdunia
गुरुवार, 1 मई 2014 (15:00 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी द्वारा दूरदर्शन को दिया गया साक्षात्कार भी विवादों में घिर गया है। साक्षात्कार से उस हिस्से को काट दिया गया है, जिसमें मोदी ने कहा था प्रियंका गांधी वाड्रा 'उनकी बेटी जैसी' हैं।
FILE

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार दूरदर्शन पर इस हिस्से को नहीं दिखाने के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह साक्षात्कार 27 अप्रैल को दूरदर्शन के 'खास मुलाकात' नाम के कार्यक्रम के तहत दिखाया गया था। इसे 25 तारीख को रिकॉर्ड किया गया था और दो दिन बाद प्रसारित किया गया था।

दो दिनों तक साक्षात्कार नहीं दिखाए जाने से नाराज मोदी समर्थकों ने इंटरव्यू को नहीं दिखाए जाने को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया था।

सूत्रों का कहना है कि इस साक्षात्कार की काट-छांट के दौरान यह तय किया गया कि उस हिस्से को नहीं दिखाया जाएगा, जिसमें मोदी ने प्रियंका गांधी पर निशाने साधने के सवाल को नकारते हुए कहा कि वह उनकी बेटी की तरह हैं। मोदी समर्थकों का आरोप है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दबाव में आकर मोदी की प्रियंका पर कही वह बात हटाई गई।

इस कथित प्रचार के बाद प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार का कहना था कि उन्हें मोदी के इंटरव्यू के किसी हिस्से को काटे जाने की कोई जानकारी नहीं है। बल्क‍ि 27 अप्रैल को उन्होंने ट्‍विटर पर लोगों को कहा था कि इंटरव्यू के काटे जाने के बाद कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उनका कहना था कि मोदी के इंटरव्यू को ना तो एडिट किया जाएगा और ना ही इसे डिब्बे में बंद कर दिया जाएगा।

अगले पन्ने पर... प्रियंका को बेटी बताते हुए मोदी ने क्या कहा...


बताया जाता है कि मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति में बेटियों को निशाना नहीं बनाया जाता है। सूत्रों के अनुसार किसी तरह के राजनीतिक हंगामे से बचने के लिए इस हिस्से को नहीं दिखाया गया।

एक घंटे तक दिखाए गए इस साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि जो गुजरात दूरदर्शन को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है, वहां के मुख्यमंत्री से दूरदर्शन ने दूरियां बनाए रखी और अभी तक उन्हें 'ब्लैकआउट' कर रखा था। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि ये दूरियां कुछ तो कम हुईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत

LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग

28 राज्यों को मिले नए भाजपा अध्यक्ष, कब आएगा यूपी का नंबर, किसका दावा सबसे मजबूत?

बिहार से किस तरह तमिलनाडु पहुंचा SIR विवाद, चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल