राजग को 280 से अधिक सीटें मिलेंगी : माथुर

Webdunia
शनिवार, 3 मई 2014 (17:28 IST)
FILE
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को 230 और राजग को 280 से अधिक सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा है कि नरेन्द्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे।

माथुर ने शनिवार को यहां कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर है। भाजपा को 230 और राजग को 280 से अधिक सीटें मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे। मोदी को समर्थन नहीं मिलने पर राजनाथ सिंह के प्रधानमंत्री बनने की अटकलों को मीडिया की उपज बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। इसके बाद कहने को कुछ नहीं बचता है।

माथुर ने कहा कि कांग्रेस हताश और कुंठित होने के कारण भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर महिला की जासूसी के आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि वे (मोदी) इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। महिला और महिला के परिजनों का भी बयान आ चुका है, लेकिन कांग्रेस हताशा और कुंठा की स्थिति में होने के कारण ऐसे मामले उठा रही है।

उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केंद्र में भाजपा की सरकार में दायित्व देने पर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है, फिर भी केंद्रीय पार्टी नेतृत्व इस बारे में तय करेगा।

उन्होंने कहा कि राजे को प्रदेश में अभी काफी काम करना है। पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने बहुत काम किए थे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, GRAP-4 लागू, रहेंगी ये पाबंदियां

बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश

LIVE : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू

Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NPP ने वापस लिया समर्थन