राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिली राहत

Webdunia
शनिवार, 10 मई 2014 (17:53 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मतदान गोपनीयता के उल्लंघन मामले में राहत देते हुए उन पर प्रकरण दर्ज करने से इनकार कर दिया।
FILE
मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत ने आयोग के खिलाफ दब्बूपन के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ पोलिंग बूथ में मतदान गोपनीयता के उल्लंघन करने का कोई मामला नहीं बनता।

संपत ने बताया कि आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट, जो कि उस चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी भी हैं, से और अन्य लोगों से भी रिपोर्ट प्राप्त की है। उनसे यह तथ्य सामने आया है कि राहुल जब सुबह साढ़े दस बजे पोलिंग बूथ में गए उस समय उस मशीन में खराबी थी और वह काम नहीं कर रही थी।

उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी फोटो खींचने वाले एक अखबार के फोटोग्राफर, अन्य उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों तथा अन्य माइक्रो पर्यवेक्षकों से बात करने पर पाया कि ‘‘उस समय वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राहुल उस मशीन को देखने गए थे जो काम नहीं कर रही थी। जब वह वहां गए, तब वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था। इन शिकायतों पर कि राहुल एक से अधिक पोलिंग बूथ में गए, उन्होंने कहा एक उम्मीदवार के रूप में वह अन्य मतदान केन्द्रों पर गए। शिकायत केवल एक पोलिंग बूथ के बारे में ही थी।

आठ मई को अखबारों में फोटो छपी थीं जिनमें राहुल को ईवीएम मशीन के बाड़े का निरीक्षण करते दिखाया गया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ और आयोग से कांग्रेस उपाध्यक्ष के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

संपत ने कहा कि वाराणसी या किसी अन्य मुद्दे पर फैसले पर चुनाव आयोग में मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि ईसी ब्रह्मा वाराणसी पर तमाम फैसलों का हिस्सा थे। चुनाव आयोग के सभी फैसले सर्वसम्मति से हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह