राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिली राहत

Webdunia
शनिवार, 10 मई 2014 (17:53 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मतदान गोपनीयता के उल्लंघन मामले में राहत देते हुए उन पर प्रकरण दर्ज करने से इनकार कर दिया।
FILE
मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत ने आयोग के खिलाफ दब्बूपन के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ पोलिंग बूथ में मतदान गोपनीयता के उल्लंघन करने का कोई मामला नहीं बनता।

संपत ने बताया कि आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट, जो कि उस चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी भी हैं, से और अन्य लोगों से भी रिपोर्ट प्राप्त की है। उनसे यह तथ्य सामने आया है कि राहुल जब सुबह साढ़े दस बजे पोलिंग बूथ में गए उस समय उस मशीन में खराबी थी और वह काम नहीं कर रही थी।

उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी फोटो खींचने वाले एक अखबार के फोटोग्राफर, अन्य उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों तथा अन्य माइक्रो पर्यवेक्षकों से बात करने पर पाया कि ‘‘उस समय वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राहुल उस मशीन को देखने गए थे जो काम नहीं कर रही थी। जब वह वहां गए, तब वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था। इन शिकायतों पर कि राहुल एक से अधिक पोलिंग बूथ में गए, उन्होंने कहा एक उम्मीदवार के रूप में वह अन्य मतदान केन्द्रों पर गए। शिकायत केवल एक पोलिंग बूथ के बारे में ही थी।

आठ मई को अखबारों में फोटो छपी थीं जिनमें राहुल को ईवीएम मशीन के बाड़े का निरीक्षण करते दिखाया गया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ और आयोग से कांग्रेस उपाध्यक्ष के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

संपत ने कहा कि वाराणसी या किसी अन्य मुद्दे पर फैसले पर चुनाव आयोग में मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि ईसी ब्रह्मा वाराणसी पर तमाम फैसलों का हिस्सा थे। चुनाव आयोग के सभी फैसले सर्वसम्मति से हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन