सत्यमेव जयते : 'नन्ही' के लिए एक बड़ी पहल

- स्मृति जोशी

Webdunia
' सत्यमेव जयते' के जरिए आमिर की दमदार प्रस्तुति ने समाज में सन्नाटे की रेखा खींच दी है। बरसों से चली आ रही 'बालिकाओं की खामोश हत्या' और 'नन्ही चीखों' से बेखबर समाज के मुंह पर जैसे किसी ने जोरदार तमाचा जड़ दिया हो।

FILE


समाज का विकृत सच देख कर आने वाली पीढ़ी के मस्त-बिंदास नौजवानों के मुंह खुले के खुले रह गए। कल तक स्त्री-पुरुष भेदभाव को मात्र 'फेमेनिज्म' मान लेने वाले युवा उसी विषय पर आमिर की विशेष तैयारी और गहन रिसर्च को देखकर हतप्रभ रह गए। आमिर की आंखों के आंसू उनकी आंखों से भी ढूलक पड़े।


जाने-अनजाने आमिर खान ने सारे देश के मीडिया को बता दिया कि यह समाज सनी लियोन, कैटरीना, निर्मल बाबा और पूनम पांडे के अलावा भी बहुत कुछ देखना-सुनना और जानना चाहता है, चाहता रहेगा। सच का आईना देखकर आधुनिक समाज मुंह नहीं छुपाता अब, बल्कि अपने चेहरे की हर कालिख को खुली आंखों से पोंछ देना चाहता है।

नन्ही बेटियां किस बेरहमी से कोख में कत्ल की जा रही है और समाज की मानसिकता में 'एक कदम आगे दो कदम पीछे' का बदलाव कितनी गहरी चिंता का विषय है, सत्यमेव जयते ने यह सिद्ध कर दिया है। आंकड़ों के पीछे का रूदन 'कोख' से उठकर ढीले सरकारी प्रयासों तक 'नक्कारखाने में तूती की आवाज' मात्र रह जाता है।

FILE
बात मात्र एक नन्ही-स‍ी जान की नहीं बल्कि एक पूरी की पूरी नारी अस्मिता की है। बात मा‍त्र किसी गांव के सैकड़ों लोगों के कुंवारे रह जाने की नहीं है बल्कि उन सैकड़ों के लिए आने वाली 'हजारों की जिंदगियां' कुचल देने की है।

मानवीयता का यह कैसा शर्मनाक पहलू है कि हम 'अपनी ही कोख' को 'अपने ही हाथों' मसल देने से बाज नहीं आ रहे हैं? आखिर फूल-सी कोमल बच्चियां किस अबोध-अनदेखे अपराध की सजा पा रही है? वह स्त्री लिंग है, इस बात के लिए ना वह स्वयं जिम्मेदार है ना उसकी जन्मदात्री, फिर भी सजा पा रही है वही स्त्री और उसकी कोख का वही स्त्री लिंग?

सत्यमेव जयते की 'नन्ह ी' के लिए यह 'बड़ ी' पहल सराहनीय तो है ही अनुकरणीय कहीं अधिक है। हर मोहल्ले के दस घर भी अगर बेटियों को उसके हिस्से का कोमल परिवेश देने लगे और दस घरों के दस दिल भी अगर नाजुक कलियों के लिए धड़कने लगे तो यह कदम समाज को बदलने की दिशा में सही मायनों में कारगर होगा।

अगर आपके घर में भी एक नन्हा सा हाथ कोख से बाहर आने से पहले थामने की मार्मिक गुहार लगाए तो उसकी मीठी नन्ही आवाज नजरअंदाज ना करें, उसे इस दुनिया में लाकर एक खूबसूरत आगाज करें, सत्यमेव जयते का पवित्र मंत्र सार्थक करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, 'डीपटेक भारत 2025' की दिशा में बढ़ेगा यूपी

पुतिन का डबल गेम, पाकिस्तान से बढ़ा रहे हैं दोस्ती, क्यों बढ़ रही है भारत की चिंता?

मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देश पर नगर निगमों में चला 12 घंटे का स्पेशल ऑपरेशन

anti conversion law in india: जबरन धर्मांतरण पर अब सख्त कानून, जानिए 'लव जिहाद' और 'धोखे से शादी' पर राज्यों में क्या है सजा का प्रावधान

सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने मारी बाजी