प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज : डार्क हॉर्स

Webdunia
- कमल शर्मा
अमृतसर और अहमदाबाद हवाई अड्डों की विकास परियोजनाओं पर काम कर रही प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज आने वाले समय में शेयर बाजार की एक बेहतर कंपनी साबित हो तो अचरज नहीं होना चाहिए।

आम बजट के बाद हालाँकि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र के शेयरों पर सीधा दाँव लगाने से निवेशक हिचक रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र की अनेक कपंनियों के शेयर घटे भावों पर लेने जैसे दिख रहे हैं।

इन्‍हीं कंपनियों में से एक छोटी कंसट्रक्‍शन कंपनी प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज है। कंपनी के पास 1700 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। कंपनी के पास जो परियोजनाएं हैं उनका औसत आकार 10-20 करोड़ रूपए से 100 करोड़ रूपए है। कंपनी ने हाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टनलिंग कंपनी ओस्‍तु स्‍तेतिन ऑफ आस्ट्रिया के साथ करार किया है। इस करार से प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज को शहरी इलाकों में भूमिगत टनलिंग परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।

कंपनी पानी से जुड़ी परियोजनाओं पर गहराई से ध्‍यान दे रही है। चालू वित्‍त वर्ष के आम बजट में वॉटर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर खास ध्‍यान दिए जाने से कंपनी को बेहतर विकास होने की उम्‍मीद है। प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज की लगभग 60 फीसदी आय इस समय महाराष्‍ट्र राज्‍य से आ रही है। कंपनी अब राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश और अन्‍य जगहों पर पानी की पाइप लाइन बिछाने की परियोजनाएँ हासिल कर रही है।

राजस्‍थान में कंपनी को 136 किलोमीटर पानी परिवहन की परियोजना मिली है। राजस्‍थान सरकार अगले तीन वर्षों में से 12 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा राशि इस तरह की परियोजनाओं पर खर्च करेगी। कंपनी ने मुंबई में भी 65 करोड़ रुपए की पानी आपूर्ति परियोजना हासिल की है, जहाँ केवल एक कंपनी हिंदुस्‍तान कंस्ट्रक्शन से उसकी प्रतिस्‍पर्धा थी।

देश में 44 नए हवाई अड्डों का फिर से विकास करने की योजना है। कंपनी को अमृतसर और अहमदाबाद हवाई अड्डों के विकास की परियोजनाएँ मिली हैं। अमृतसर में उसका सहयोगी यूनिटेक है और इस परियोजना की लागत 67 करोड़ रुपए है। अहमदाबाद परियोजना की लागत 133 करोड़ रुपए है और इसकी सहयोगी है आईटीडी सीमेंटेशन।

कंपनी सॉ स्पिरल पाइप्‍स के उत्‍पादन से भी जुड़ी हुई है। ये पाइप उपभोक्‍ता उद्योग ऑयल व गैस को सप्‍लाई होंगे। कंपनी 81 करोड़ रुपए खर्च कर 92 हजार टन की क्षमता एक साल में खड़ी करेगी। अगले तीन सालों में इस परियोजना के पूरी तरह चालू हो जाने की उम्‍मीद है। हमारे देश में तेल और गैस के परिवहन के लिए पाइप लाइन बिछाने की जोरदार माँग है।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, नेशनल गैस पाइप लाइन ग्रिड और गेल तेल व गैस की पाइप लाइन बिछाने में बड़े निवेश कर रही हैं। इसके अलावा पानी के वितरण के लिए भी पाइप लाइनें बिछाई जा रही हैं। सॉ पाइप से कंपनी को वर्ष 2008 में 160 करोड़ रुपए की आय होगी और वर्ष 2009 में 60 फीसदी क्षमता के साथ 240 करोड़ रुपए की कमाई होगी।

कंपनी की वर्ष 2007 में 300 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री रही जो वर्ष 2008 में 610 करोड़ रुपए पहुँचने की आस है। पिछले वर्ष शुद्ध लाभ 20.43 करोड़ रुपए रहा जिसके अगले वर्ष 36.60 करोड़ रुपए रहने की संभावना है। प्रति शेयर आय यानी ईपीएस वर्ष 2007 में 14.30 रुपए रही जो वर्ष 2008 में 25.63 रुपए रहने की आस है।

इस समय कंपनी की आय में पानी परियोजनाओं का हिस्‍सा 82 फीसदी, सड़क परियोजनाओं की भागीदारी 10 फीसदी और शहरी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का योगदान आठ फीसदी है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्‍सेदारी 70.25 फीसदी और आम जनता की भागीदारी 29.74 फीसदी है। प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज का भाव मौजूदा समय में 415 रुपए चल रहा है। पिछले 52 सप्‍ताह में प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज का शेयर नीचे में 141 रुपए और ऊपर में 445 रुपए बिका था।

स्‍पष्‍टीकरण : प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज में खरीद सलाह जारी करते समय लेखक का अपना निवेश नहीं है।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी ।

Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

देशभर में रंगारंग होली की धूम, राष्‍ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

Pakistan : ट्रेन हाईजैक घटना के बाद प्रधानमंत्री शरीफ ने किया बलूचिस्तान का दौरा

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप