चांदनी चौक की गली परांठों वाली

Webdunia
-रोहित कुमार 'हैप्पी'
दिल्ली का चांदनी चौक 'खान-पान की राजधानी' कहा जाता है। लालकिले के समीप स्थित चाँदनी चौक पुरानी दिल्ली का एक प्रमुख बाज़ार है। यहां चहल-पहल भरी गलियां व इनसे आती विभिन्न व्यंजनों की मनभावन-सुगंध आपको लालायित कर देती है।
  
यदि आप पुरानी दिल्ली गए और आपने चांदनी चौक के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद न उठाया तो आपकी यात्रा समझो अधूरी ही रह गई!   चांदनी चौक की गलियां खाने-पीने के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। दिल्ली ही नहीं देश-विदेश से भी खाने के शौक़ीन यहाँ आकर अपना शौक पूरा करते हैं। दही-भल्ले, चाट-पकौड़ी, जलेबी, फालूदा आइसक्रीम आप जो चाहें खाने को मिल सकता है।
इन्हीं गलियों में एक गली है, 'गली परांठों वाली'। यदि आप इस गली में जा चुके हैं तो यक़ीनन आपकी मधुर यादें ताजा हो जाएंगी और यदि आप यहाँ कभी नहीं गए तो अगली बार अवश्य जा आइए।
 
1870 के दशक से, जब यहां परांठों की दुकान खुली थी, तभी से यह स्थान 'खाने के शौकीनों' को विशेष प्रिय है। इस गली में भारत की कई नामी हस्तियां आ चुकी हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पं. जवाहरलाल नेहरू और उनके परिवारजन-इंदिरा गांधी और विजय लक्ष्मी पंडित तक यहां आ चुके हैं और यहां के परांठों का स्वाद ले चुके हैं। यहाँ के परांठे लालबहादुर शास्त्री तक ने खाकर सराहे हैं। नियमित रूप से आने वाली हस्तियों में जय प्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी सम्मिलित रहा है।
यद्यपि इस गली की कई मूल दुकानें अब नहीं रहीं। मूल दुकानों में से कुछ ही शेष हैं। इनमें सबसे पुरानी दुकान 1872 में स्थापित, पंडित गया प्रसाद-शिवचरण की है। अन्य में पंडित कन्हैयालाल-दुर्गाप्रसाद (1875) और पंडित बाबूराम देवीदयाल (1886) की दुकानें आती हैं। परांठों वाले पीढ़ियों से अपने परांठों के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, आज इन दुकानों को उनकी छटी-सातवीं पीढ़ी संभाले हुए है।
 
यहां परांठों को तवे पर सेंका नहीं जाता, बल्कि परांठों को लोहे के खास कड़ाहीनुमा बर्तन में देसी घी में तला जाता है। इन परांठों की यह विशेषता है कि एक-दो दिन तक खराब नहीं होते। परांठे तले होने पर भी बहुत हल्के जान पड़ते हैं और आप अपनी औसत खुराक से अधिक खा लेते हैं। यहां परांठों पुदीने की चटनी, केले व इमली की चटनी, अचार तथा आलू की सब्जी के साथ परोसे जाते हैं।
मेन्यू बोर्ड पर लिखी परांठों की ऐसी-ऐसी किस्में पढ़ने को मिलेंगी जो आपने पहले न कभी देखी होंगी, न सुनी होंगी। यहाँ आलू, गोभी, मूली, मटर के परांठे तो मिलते ही हैं, इनके अतिरिक्त काजू, बादाम, किशमिश, पापड़, मसूर की दाल, टमाटर, खुर्चन केले, करेले, भिंडी, पुदीने और रबड़ी तक के परांठे उपलब्ध हैं।
 
ये परांठे पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक लोकप्रिय हैं। बहुत से विदेशी भी 'गली परांठों वाली' खोजते-खोजते यहाँ आ पहुंचते हैं और यहां के स्वादिष्ट परांठों का आनंद लेते हैं।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

इस विंटर सीजन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ये 10 ब्यूटी टिप्स जरूर करें फॉलो

एक हफ्ते में कम करना चाहते हैं वजन तो ये डिटॉक्स डाइट अपनाएं, तुरंत दिखेगा असर

बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या से हैं परेशान? राहत के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

ठंड के सीजन में फटने लगी है त्वचा? तो अपनाएं सबसे असरदार और नैचुरल उपाय

भारतीय लोगों पेट के आस-पास चर्बी क्यों जमा हो जाती है? जानें कारण और समाधान