हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री डेनिस रिचर्ड्स को अक्षय कुमार की चुंबन प्रक्रिया भा गई है। यही नहीं उन्हें अक्की 'सबसे सेक्सी (भारतीय) स्टार भी लगे। विदेशियों की पसंद बिलकुल अलग तरह की होती है, पर वह इतनी अलग होगी यह पता न था। आने वाली फिल्म 'कमबख्त इश्क' में उन्होंने खिलाड़ी कुमार के साथ काम किया है तथा लग रहा है कि वे अक्की के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हैं। वैसे उन्होंने अक्की के अलावा अन्य भारतीय कलाकारों की भी प्रशंसा की है।
इस पूर्व बाँड गर्ल की बातों से लगता है कि उन्हें बॉलीवुड का कामकाज भी पसंद आया। शूटिंग के दौरान कई ऐसे मौके आए जब कोई बात समझने में उन्हें कठिनाई आती थी तो यूनिट के सदस्य फौरन उनकी मदद कर देते थे। रिचर्ड्स ने कहा कि सारे एक्टर्स बहुत लगन से काम करते हैं तथा जब भी जरूरत पड़ती मेरी मदद के लिए तैयार रहते थे।