मैं तुम्हारा शंख हूँ

- प्रतिभा सक्सेना

Webdunia
GN

ज्योति से करतल किरण-सी अँगुलियों में
मैं तुम्हारी चेतना का उच्छलित कण,
मैं तुम्हारा शंख हूँ!

परम काल प्रवाह का बाँधा गया क्षण,
तुम्हीं से होता स्वरित मैं सृष्टि स्वप्न हूँ!
मैं तुम्हारी दिव्यता का सूक्ष्म कण हूँ!

महाकाशों में निनादित आदि स्वर का
दस दिशाओं में प्रवर्तित गूँजता रब,
हो प्रकंपित, दिशा के आवर्तनों के शू्न्य भर-भर,
पंचभौतिक काय में निहितार्थ लेकर,
मैं तुम्हारी अर्चना का लघु कलेवर!

फूँक दो वे कण कि हो जीवंत मृणता,
इस ‍िवनश्‍वर देह में वह गूँज भर दो,
पंचतत्वों के विवर को शब्द देकर
आत्म से परमात्म तक संयुक्त कर दो
सार्थकत्व प्रदान कर दो!

मैं तुम्हारा शंख हूँ, स्वर दो बजाओ!
उस परम चैतन्य पारावार की चिरमग्नता से,
किसी बहकी लहर ने झटका किनारे,
और अब इस काल की उत्तप्त बालू में अकेला
आ पड़ा हूँ!

उठो लो कर में, मुझे धो स्वच्छ कर दो!
भारती माँ, वेदिका पर स्थान दे दो!
फूँक भर-भर कर बजाओ आरती में,
जागरण के मंत्र में
अनुगूँज मेरी भी मिलाओ!

मैं तुम्हारी चेतना का उच्छलित कण,
मैं तुम्हारा शंख हूँ,
तुम फूँक भर-भर कर बजाओ!
मैं तुम्हारा अंश हूँ,
वह दिव्यता स्वर में जगाओ!

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

सभी देखें

नवीनतम

वैलेंटाइन वीक 12 फरवरी 2025 : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हग डे कैसे मनाएं? ये 5 टिप्स आएंगे काम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

तेजी से वजन घटाने में बहुत कारगर है तेजपत्ता, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका