वीराना-ए-खामोश

प्रवासी गजल

Webdunia
- नियाज बदायूँनी

GN
दिल के वीराना-ए-खामोश में इक उम्र के बाद
आज यह कौन दबे पाँव चला आता है
इस खराबे में भी क्या कोई परी उतरी है
दिल की धड़कन है कि पायल की सदा है छम-छम
जैसे पहरों कहीं बरबत-सा बजाए कोई
किसके पैराहने-रंगी की बहारों के तुफल
दिल में हर लहजा नए फूल खिल जाते हैं
जाने किस दस्ते-हिनाई का तवस्सुर है कि आज
चाक खुद जेबो-गरीबाँ के सिले जाते हैं
कौन अँगड़ाई-सी लेता है यह सहमें-दिल में
रगे-जाँ टूट के मैखाना बनी जाती है
किसकी पायल की सदा घोल रही है अमृत
तल्खी-ए-जीस्त इक अफसाना बनी जाती है
‍ किसकी खुशबू-ए-बदन है कि मेरे जेहन पर आज
एक जादू की तरह छाए चली जाती है
किसकी दोशीजगी-ए-जिस्म की गर्मी है कि जो
मेरे अहसास को गर्माएँ चली जाती है
सोचता हूँ कि किसी पैकरे-नाजुक के लिए
दिल की उजड़ी हुई वादी को सजा दूँ पहले
एक मुद्दत से निहाँ-खाना-ए-दिल है तारीक
शमा नौखेज उम्मीदों की जला दूँ पहले
लेकिन अब शमा जलाने की जरूरत भी नहीं
चाँद आकाश से सीने में ढला आता है
दिल के वीराना-ए-खामोश में इक उम्र के बाद
एक अनजान दबे पाँव चला आता है।

1. वीराना-ए-खामोश-निर्जन स्थान 2. पैराहने-रंगी- रंगीन वस्त्र 3. रगे-जाँ- मेहंदी लगे हाथ 4. तल्खी-ए-जीस्त-गला और जेब 5. दोशीजगी-ए-जिस्म- सबसे बड़ी खून की रग 6. पैकरे-नाजुक- जिंदगी की कटुता 7. निहाँ-खाना-ए-दिल- कुमारपन 8. शमा नौखेज- कोमल शरीर।

Show comments

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

वैलेंटाइन वीक 12 फरवरी 2025 : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हग डे कैसे मनाएं? ये 5 टिप्स आएंगे काम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

तेजी से वजन घटाने में बहुत कारगर है तेजपत्ता, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका