कह दो अपनों से

Webdunia
- रीतू नेगी

GN
1973 में जन्म। बी. कॉम., बिजनेस मेनेजमेंट में डिप्लोमा। 1997 से अमेरिका में। गीत, कविताएँ, शेरों-शायरी में रुचि। कवि सम्मेलनों को पसंद करती हैं और अशोक चक्रधर पसंदीदा कवियों में शामिल।

कह दो अपनों से
भले ही विचार अलग हों
हम फिर भी एक हैं
कितने ही एक-दूसरे से दूर हों
फिर भी दिल से करीब हैं

छोटी-सी जिंदगी है
क्‍यों उसे नाराजगी में
यूँ ही जिए जाओ
एक पल भी हँसी का मिले जो
उसे अपनी यादों में बसाए जाओ

ये तुम भी जानते हो
कि वे तुम्‍हें उतना ही चाहते हैं
जितना कि तुम उन्‍हे ं
ये बात अलग है कि एक-दूसरे से कह नहीं पाते
बस कहने से शरमाते हैं

कह दो अपनों से किसी का दिल दुखा है

अगर अपनी बातों से
आदतों स े
गलत इरादों से
बता दो उन्‍हें
तुम शर्मिंदा हो
मान जाएँगे
मनाओ जो तुम प्‍यार से

जो आज है वो कल न होगा
बस पछतावा रह जाएगा
अपने इस आज को यूँ ना सजा दो
आज किया हु
आकल भविष्‍य बन जाएगा।

सदा रहे कोई जहाँ में
ऐसा किसी को वरदान नहीं
लेकर जीना नफरत दिल में
अच्‍छी ये पहचान नहीं

जिंदगी तो वहीं है
प्‍यार भरे गुजरें चार दिन
ऐसा जीना मंजूर नहीं
जिसमें घुट-घुट के बीते दिन ।

साभार- गर्भनाल

Show comments

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

Vastu Tips: घर के वास्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है या नहीं?

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

घर पर रखी ये 3 इलेक्ट्रिक चीजें बढ़ा सकती हैं हार्ट अटैक का खतरा, तुरंत हटाएं

हिन्दी कविता : पतंग हूं मैं..

आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस

पुण्यतिथि विशेष : कैसे मिला था सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भारतीय संसद में सम्मान? जानिए उनके जीवन के 15 अनसुने किस्से, जो आपको नहीं पता होंगे

दादा धनीराम कौन थे, जानें उनके कार्य