पतझड़ और पीपल

Webdunia
- अनिता सक्सेना
GN

ग्वालियर में जन्म। जीवाजी विवि से फाइन आर्ट में एम.ए.। कविताएँ लिखने और पेंटिंग करने का दुर्लभ संयोग आपको जिंदगी के नए मायने दिखाता है। तमाम पत्रिकाओं में कहानी और कविताएँ प्रकाशित ।

पतझड़ आया ले गया पत्ते
पीपल रह गया हाथ फैलाए
सूना तन था, सूना था मन
दिल का दर्द किसे बतलाए

पतझड़ ऐसा क्यों कहर किया
पत्तों के संग पंछी भी गए
सब भूल गए सारे सुख को
सूखे नीड़ों को छोड़ गए

GN
थी जगह वही जहाँ पथिक कई
थोड़ा सुकून पा जाते थे
सूरज की गर्मी से छिपकर
फिर अपने घर को जाते थे

पत्तों के आँचल में छिपकर
जहाँ ढेरों पक्षी गाते थे
तिनकों का महल बनाते थे
और वहीं बस जाते थे

भोर हुई तब उड़ जाना
साँझ हुई वापस आना
कोई मजहब, कोई जात नहीं
दिनभर मस्ती, दिनभर बातें

कोई शाख हो, कोई डाल हो
कोई रोक नहीं, कोई टोक नहीं
छौना-बिछौना करतब-कलरव
गुलजार चमन की सब रातें

सारी खुशियाँ फिर स्वप्न हुईं
खामोशी के बादल छाए
तन्हाई में डूबा पीपल
आँखों से मोती टपकाए

पतझड़ आकर सब खत्म किया
सूना मन का हर कोना था
हरी-भरी इस वसुंधरा पर
पत्तों का बिछा बिछौना था

कुछ दिन तो उदास हुआ पीपल
फिर चाँद ने उसको समझाया
है इस दुनिया की रीत यही
जब कुछ खोया तब कुछ पाया

मैं भी तो हर दिन घुटता हूँ
मुझ पर भी अमावस छाती है
मैं थमता नहीं, वक्त रुकता नहीं
वापस पूनम आ जाती है।

सूरज भी नित दिन आता था
दो घड़ी को थम सा जाता था
करके सुख-दु:ख की दो बातें
शाखों में रंग भर जाता था

सोने-चाँदी के रंगों सी
कुछ कटी पतंगें भटक गईं
स्नेह डोर के बंधन बंध
आकर पीपल पर अटक गईं

फिर खुशियाँ आईं पीपल पर
उसमें भी नव-संचार हुआ
ताँबई-सुनहले पत्तों से
पीपल का नव-श्रंगार हुआ

विश्वास डोर बँधी तन में
चरणों में आशा दीप जले
वसंतराज ने दी तब दस्तक
पंछी ‍लौटे फिर सांझ ढले

जब सब बदला ऋत भी बदली
पतझड़ ने भी अलविदा कहा
पीपल शरमाया बोला हँसकर
लेकिन मैंने बहुत सहा ।

साभार- गर्भनाल
Show comments

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

ओवरथिंकिंग को कम कर सकते हैं ये फूड्स, जानें फायदे

हर आदमी को पता होनी चाहिए दिल के दौरे की ये शुरुआती निशानियां

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा