बाँधों न मुझको

Webdunia
GNGN
- रिदुपमन चौधरी

जो उठा हृदय की वीणा से, वह‍ नैसर्गिक स्‍वर बन जाने दो
बाँधो ना मुझको यूँ सरले, उड़ मुक्‍त गगन में जाने दो

दी त्रासदी और अबूझ प्‍यास
फिर पा न हुआ करुणा रस का
क्‍यों बरस पड़ीं तुम मृदु मेघों-सी
यह भी कारण असमंजस का
छलक रहा जो सजल नयन में मोती बन ढल जाने दो
बाँधों ना मुझको यूँ सरले, उड़ मुक्‍त गगन में जाने दो

झूठे अनुबंधों में रह जाए तो
मन को सुख है कब पाता
थीं तुम सपनों के संचय में अब थाह नहीं तो जाने दो
बाँधों ना मुझको यूँ सरले, उड़ मुक्‍त गगन में जाने दो

तेरे ही सुख की वर्षा से मैं
धन्‍य हुआ हूँ आज प्रिये
पर तेरे इन त्राणों का बंधन
है न मुझे स्‍वीकार प्रिये
सूखी-सी इस डाली को तुम फिर कुछ-कुछ हिल जाने दो
बाँधो ना मुझको यूँ सरले, उड़ मुक्‍त गगन में जाने दो।

चला क्षितिज के पार स्‍वप्‍न जब
हाथ लिए आशा की गठरी
गिरा रहीं क्‍यों सूखे अधरों पर
सुमुखी! भरी लोचन की गगरी
बस हृदय की तप्‍त अग्नि से, सब मरुस्‍थल हो जाने दो
बाँधो ना मुझको यूँ सरले, उड़ मुक्‍त गगन में जाने दो।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मेंटल हेल्थ स्ट्रांग रखने के लिए रोजाना घर में ही करें ये 5 काम

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के भक्तों के लिए 20 सुंदर गणेश शायरी

इंटरमिटेंट फास्टिंग से क्यों बढ़ सकता है हार्ट डिजीज का रिस्क? जानिए क्या कहती है रिसर्च

ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे और शानदार होटल, जहां रुकते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोग

Ganesh Chaturthi 2025: क्यों हर भक्त कहता है गणपति बाप्पा मोरया? जानिए 'मोरया' शब्द का रहस्य और अर्थ

सभी देखें

नवीनतम

पर्युषण 2025: दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण महापर्व पर होगी 10 धर्म की आराधना

घर में सुख-समृद्धि के लिए 10 ज्योतिष टिप्स और उपाय

क्षमा पर्व पर कविता : मिच्छामि दुक्कड़म्

speech on teachers day in hindi: शिक्षक दिवस पर शानदार भाषण: जिसे सुन तालियों से गूंज उठेगा हॉल

Essay on Teachers Day: ज्ञान के प्रकाश स्तंभ और राष्ट्र निर्माता सम्माननीय शिक्षकों की भूमिका पर आदर्श निबंध