वीराना-ए-खामोश

प्रवासी गजल

Webdunia
- नियाज बदायूँनी

GN
दिल के वीराना-ए-खामोश में इक उम्र के बाद
आज यह कौन दबे पाँव चला आता है
इस खराबे में भी क्या कोई परी उतरी है
दिल की धड़कन है कि पायल की सदा है छम-छम
जैसे पहरों कहीं बरबत-सा बजाए कोई
किसके पैराहने-रंगी की बहारों के तुफल
दिल में हर लहजा नए फूल खिल जाते हैं
जाने किस दस्ते-हिनाई का तवस्सुर है कि आज
चाक खुद जेबो-गरीबाँ के सिले जाते हैं
कौन अँगड़ाई-सी लेता है यह सहमें-दिल में
रगे-जाँ टूट के मैखाना बनी जाती है
किसकी पायल की सदा घोल रही है अमृत
तल्खी-ए-जीस्त इक अफसाना बनी जाती है
‍ किसकी खुशबू-ए-बदन है कि मेरे जेहन पर आज
एक जादू की तरह छाए चली जाती है
किसकी दोशीजगी-ए-जिस्म की गर्मी है कि जो
मेरे अहसास को गर्माएँ चली जाती है
सोचता हूँ कि किसी पैकरे-नाजुक के लिए
दिल की उजड़ी हुई वादी को सजा दूँ पहले
एक मुद्दत से निहाँ-खाना-ए-दिल है तारीक
शमा नौखेज उम्मीदों की जला दूँ पहले
लेकिन अब शमा जलाने की जरूरत भी नहीं
चाँद आकाश से सीने में ढला आता है
दिल के वीराना-ए-खामोश में इक उम्र के बाद
एक अनजान दबे पाँव चला आता है।

1. वीराना-ए-खामोश-निर्जन स्थान 2. पैराहने-रंगी- रंगीन वस्त्र 3. रगे-जाँ- मेहंदी लगे हाथ 4. तल्खी-ए-जीस्त-गला और जेब 5. दोशीजगी-ए-जिस्म- सबसे बड़ी खून की रग 6. पैकरे-नाजुक- जिंदगी की कटुता 7. निहाँ-खाना-ए-दिल- कुमारपन 8. शमा नौखेज- कोमल शरीर।

Show comments

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

कब ली गई थी भारत के नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर? जानें इतिहास

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार

किस मुस्लिम देश से भारत आए हैं समोसा और जलेबी, जिनके लिए तम्बाकू और सिगरेट की तरह लिखना होगी चेतावनी

हैप्पी बर्थडे डियर बेस्टी... बेस्टफ्रेंड और जिगरी दोस्त को इस खास अंदाज में करें विश, पढ़ें हिंदी में ये 20 जन्मदिन की शुभकामनाएं

मचा या ग्रीन टी: दोनों में से क्या बेहतर?

5 एंटी-एजिंग ट्रेंड्स जो आपकी स्किन के लिए हो सकते हैं जानलेवा, मान लीजिए ये सलाह

धर्म या अहंकार: विश्व अशांति का मूल कारण

NCERT की किताबों में अकबर को बताया क्रूर, जानिए अकबर की वो 5 गलतियां, जो बन गईं उसकी बदनामी की वजह