आनंद जोन पर मुकदमा दोबारा नहीं

भाषा
ND

एक अदालत ने भारतीय मूल के फैशन डिजाइनर आनंद जोन पर लगे यौन शोषण के आरोपों को कायम रखते हुए जोन के वकील की नया मुकदमा दायर करने की अपील को खारिज कर दिया है। वकील का कहना था कि जूरी के एक सदस्य ने अवैध तरीके से वादी की बहन से मुलाकात की थी, इसलिए मामले की दोबारा सुनवाई होनी चाहिए।

जोन के वकील ने दुर्व्यवहार के आधार पर यह माँग की थी, लेकिन अदालत ने कहा कि जूरी के सदस्य की वादी की बहन से फैसले के पूर्व की मुलाकात, डिजाइनर के मामले की सही सुनवाई को प्रभावित नहीं करती।

लॉस एंजिलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बचाव पक्ष के वकील ने आरोप लगाया था कि जूरी के सदस्य एल्विन डायमली ने सुनवाई के अंतिम चरणों में जोन की बहन संजना से दो बार मुलाकात की और ऐसी संभावना है कि वे संजना के साथ अकेले घूमने जाना चाहते थे। संजना ने जब उनसे अकेले मिलने से इंकार कर दिया तो उन्होंने जोन के दोषी होने के पक्ष में मत दिया।

जोन बलात्कार और ऐसे ही अन्य आरोपों के 16 मामलों में दोषी हैं। उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने उभरती हुई माडल्स को प्रलोभन देकर लॉस एंजिलिस बुलाया और उनका यौन शोषण किया। उन्हें 2007 में गिरफ्तार किया गया। डायमली का कहना था कि उन्होंने संजना से सुनवाई के बाद मुलाकात की थी। अखबार के मुताबिक अभियोजकों ने कहा कि उन्हें लगता है कि डायमली ने फैसले के पूर्व संजना से बात की, लेकिन इस आधार पर दोबारा सुनवाई नहीं हो सकती। जोन को अगले माह सजा सुनाए जाने की संभावना है।

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

कब ली गई थी भारत के नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर? जानें इतिहास

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार

किस मुस्लिम देश से भारत आए हैं समोसा और जलेबी, जिनके लिए तम्बाकू और सिगरेट की तरह लिखना होगी चेतावनी

कावड़ यात्रा के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं?

ये है भारत के सबसे अमीर 10 राज्यों की लेटेस्ट लिस्ट, जानें आपकी स्टेट की रैंक

कम शब्दों में पढ़ें पंचतंत्र की यह मजेदार कहानी: बिना सोचे-समझे कोई काम न करें

हैप्पी बर्थडे डियर बेस्टी... बेस्टफ्रेंड और जिगरी दोस्त को इस खास अंदाज में करें विश, पढ़ें हिंदी में ये 20 जन्मदिन की शुभकामनाएं

मचा या ग्रीन टी: दोनों में से क्या बेहतर?