वेंकटरमन रामकृष्णन को 'नाइटहुड' की उपाधि

Webdunia
भारतीय मूल के वैज्ञानिक वेंकटरमन रामकृष्णन को बकिंघम पैलेस में आयोजित एक विशेष समारोह में नाइटहुड की उपाधि प्रदान की जाएगी। रामकृष्णन को वर्ष 2009 में मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रसायन शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें ‘न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया है।

रामकृष्णन अमेरिकी नागरिक हैं और कैम्ब्रिज स्थित एमआरसी लेबोरेटरी ऑफ मॉलिक्युलर बायोलॉजी में काम करते हैं। आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें नाइटहुड की उपाधि दी जा रही है।

नए साल पर बकिंघम पैलेस में आयोजित एक विशेष समारोह में महारानी एलिजबेथ उन्हें नाइटहुड की उपाधि प्रदान करेंगे जिसके बाद उन्हें ‘सर वेंकटरमन रामकृष्णन’ कहा जाएगा। तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्मे रामकृष्णन (58) ने बड़ौदा विश्वविद्यालय, ओहियो विश्वविद्यालय तथा सैनडियागो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है। वर्ष 2010 में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया गया।

ब्रिटेन के पहले सिख न्यायाधीश भारतीय मूल के मोता सिंह को ‘न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2010’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया था। ‘न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012’ में सम्मानित किए जाने वाले भारतीय मूल के अन्य नागरिकों में प्रोफेसर दिनेश कुमार माखन लाइ भुगरा शामिल हैं। वह रॉयल कॉलेज ऑफ सायकाइट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्हें यह पुरस्कार मनोविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया जाएगा।

क्लब 25 फॉर यंग पीपल के संस्थापक अनंत बारोडकर को युवाओं के लिए काम करने की खातिर सम्मानित किया जाएगा। परिवहन विभाग के ‘कम्युनिटी रेल टीम लीडर’ के कुलविंदर बस्सी को परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

उनके अलावा पंजाब रेडियो के संस्थापक सुरजीत सिंह घूमन, डॉ. हंसमुख जोशी, डॉ. रमन कपूर, मधुरिका पटेल, हरबंस कौर सिंह, बख्शीश सिंह सोढ़ी और क्रिकेटर उमेश जालजी को भी सम्मानित किया जाएगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मदर्स डे पर शेयर करें मां पर लिखें गए ये 20 दिल छूने वाले कोट्स, स्टेटस और शुभकामना संदेश

घर के चिराग के लिए 'प्र' से शुरू होने वाले नाम और उनके अर्थ, हर नाम है एक से बढ़ कर एक

सिर दर्द को मिनटों में दूर करेंगे ये 5 योगासन, जानिए इन्हें करने का आसान तरीका

आम का रस और कैरी पना, दोनों साथ में पीने से क्या होता है?

इस मदर्स डे अपने हाथों से बनाएं मां के लिए कुछ बेहद खास, जानिए बेस्ट DIY गिफ्ट्स जो आपकी मां के चेहरे पर ला दें मुस्कान

सभी देखें

नवीनतम

रिश्तों पर हिन्दी में कविता : कहने को अपने

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

ये वतन है हमारा और हम इसके पहरेदार हैं...युद्ध की जीत के नाम पढें ये 20 जोशीले शेर

मदर्स डे पर मां के लिए लिखें ये 10 प्यार भरी लाइनें और जीतें दिल

मदर्स डे पर शेयर करें मां पर लिखें गए ये 20 दिल छूने वाले कोट्स, स्टेटस और शुभकामना संदेश