कैलिफोर्निया के नए सांसद रो खन्ना नई पारी के लिए तैयार

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2017 (16:03 IST)
फर्मेंट, कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया की 17वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के विजेता रो खन्ना का कहना है कि जल्द से जल्द अपने काम की शुरुआत करना चाहते हैं। वे तीन जनवरी को अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट का कहना है कि वे सर्वश्रेष्ठ सांसद बनने का प्रयास करेंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की शक्तिशाली आवाज बनना चाहते हैं। 
फर्मेंट, कैलिफोर्निया के 41 वर्षीय रो खन्ना का कहना है कि वे अपने परिवार और पत्नी रितु के सहयोग से इतना आगे बढ़ सके हैं क्योंकि उनके सहयोग से अपने उद्देश्य के प्रति केन्द्रित और अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर सके हैं। 
 
इंडिया-वेस्ट के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है। विदित हो कि यहां से जीतने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्ववर्ती माइक होंडा को हराया।
 
जीतने के तुरंत बाद वे वॉशिंगटन डीसी गए जहां उन्होंने दो सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लिया जहां प्रतिदिन की चलने वाली कार्यवाहियों और सदन के नियमों की जानकारी सीखी। इस दौरान वे भारतीय मूल के अन्य सांसदों से भी मिले जो कि चुनकर कांग्रेस में पहुंचे हैं। 
 
कांग्रेस में वे कैलिफोर्निया के सातवें संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, वॉशिंगटन के सातवें संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि और इलिनॉइस के आठवें संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित राजा कृष्णामूर्ति से भी मिले। उनका कहना था कि वे वास्तव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की उपलब्धियों को लेकर गर्वित हूं।
 
वे पहले भी ओबामा के साथ इंटर्नशिप कर चुके हैं और कहते हैं कि 'ओबामा ने उनसे कहा था कि राजनीति एक आश्चर्यजनक काम है जो कि आपको निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। वे ओबामा की टिप्पणी को बहुत गंभीरता से लेते हैं और प्रत्येक माह कम से कम तीन बार फर्मेंट जाकर अपने मतदाताओं से मिलते रहना चाहेंगे।
Show comments

इस Mothers Day अपनी मां को हाथों से बनाकर दें ये खास 10 गिफ्ट्स

मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mothers Day? जानें क्या है इतिहास

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

Chanakya niti : यदि सफलता चाहिए तो दूसरों से छुपाकर रखें ये 6 बातें

Mothers Day 2024 : मदर्स डे पर पढ़ें इतिहास, शायरी, कविताएं और रोचक जानकारी एक साथ

रिश्ते से खुश नहीं है आपका पार्टनर!

टीनेजर्स को रोज करना चाहिए ये 5 योगासन, हारमोंस रहेंगे बैलेंस

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल

अगला लेख