कैलिफोर्निया के नए सांसद रो खन्ना नई पारी के लिए तैयार

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2017 (16:03 IST)
फर्मेंट, कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया की 17वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के विजेता रो खन्ना का कहना है कि जल्द से जल्द अपने काम की शुरुआत करना चाहते हैं। वे तीन जनवरी को अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट का कहना है कि वे सर्वश्रेष्ठ सांसद बनने का प्रयास करेंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की शक्तिशाली आवाज बनना चाहते हैं। 
फर्मेंट, कैलिफोर्निया के 41 वर्षीय रो खन्ना का कहना है कि वे अपने परिवार और पत्नी रितु के सहयोग से इतना आगे बढ़ सके हैं क्योंकि उनके सहयोग से अपने उद्देश्य के प्रति केन्द्रित और अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर सके हैं। 
 
इंडिया-वेस्ट के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है। विदित हो कि यहां से जीतने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्ववर्ती माइक होंडा को हराया।
 
जीतने के तुरंत बाद वे वॉशिंगटन डीसी गए जहां उन्होंने दो सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लिया जहां प्रतिदिन की चलने वाली कार्यवाहियों और सदन के नियमों की जानकारी सीखी। इस दौरान वे भारतीय मूल के अन्य सांसदों से भी मिले जो कि चुनकर कांग्रेस में पहुंचे हैं। 
 
कांग्रेस में वे कैलिफोर्निया के सातवें संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, वॉशिंगटन के सातवें संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि और इलिनॉइस के आठवें संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित राजा कृष्णामूर्ति से भी मिले। उनका कहना था कि वे वास्तव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की उपलब्धियों को लेकर गर्वित हूं।
 
वे पहले भी ओबामा के साथ इंटर्नशिप कर चुके हैं और कहते हैं कि 'ओबामा ने उनसे कहा था कि राजनीति एक आश्चर्यजनक काम है जो कि आपको निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। वे ओबामा की टिप्पणी को बहुत गंभीरता से लेते हैं और प्रत्येक माह कम से कम तीन बार फर्मेंट जाकर अपने मतदाताओं से मिलते रहना चाहेंगे।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि में कम करना चाहते हैं वजन, तो भूलकर भी ना खाएं ये 6 चीजें

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकते हैं नवरात्रि व्रत में खाए जाने वाले ये 7 सुपर फूड, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

बैठते या खड़े होते समय चटकती हैं पैरों की हड्डियां? जानिए इसके 5 बड़े कारण

सुबह उठते ही लगती है तेज भूख? जानिए इसके 5 चौंकाने वाले कारण और राहत के उपाय

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

गुड़ीपड़वा पर बनाएं ये 5 खास व्यंजन, नोट करें रेसिपी

गुड़ी पड़वा 2025: खुशियों और उमंग से भरे इन गुड़ी पड़वा शायरी और संदेशों से बढ़ाएं त्योहार की रौनक

अगला लेख