अमेरिका मुस्लिमों के लिए मित्रवत नहीं रहा: प्यू रिसर्च सेंटर

Webdunia
रविवार, 30 जुलाई 2017 (13:15 IST)
वाशिंगटन। प्यू रिसर्च सेंटर के 26 जुलाई के एक सर्वे में बताया गया है कि अमेरिका में लगातार वातावरण मुस्लिमों के प्रति अनुदार देश होता जा रहा है।  इस अध्ययन में बताया गया है कि जिन मुस्लिम लोगों से बात की गई उसमें से करीब तीन- चौथाई लोगों ने कहा कि 'अमेरिका में मुस्लिमों के साथ बहुत भेदभाव' होता है और इनमें से दो तिहाई का कहना था कि जिस दिशा में यह देश जा रहा है, वे इससे संतुष्ट नहीं हैं। यह बात सिन्हुआ की एक रिपोर्ट में भी कही गई है।
 
विदित हो कि 2011 के बाद मुस्लिमों की राय उल्टी हो गई है और तब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे और ज्यादातर लोगों का मानना था कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस सर्वे में कहा गया है कि जवाब देने वाले 48 फीसदी लोगों का कहना था कि वे पिछले एक साल के दौरान भेदभाव की कम से कम एक घटना का शिकार हो चुके हैं।
 
विदित हो कि वर्ष 2007 में इस प्रकार की बातों का प्रसार देश में केवल 40 फीसदी था और पिछले वर्ष के दौरान पांच में से एक मुस्लिम को उनके समुदाय में मुस्लिम विरोधी बातें लिखी देखी गईं। सर्वे में यह भी कहा गया कि मुस्लिम ट्रम्प से आशंकित हैं लेकिन उनके साथी अमेरिकियों का कहना था कि इस्लाम अमेरिका की मुख्यधारा की एक हिस्से के तौर पर नहीं देखा जाता है।
 
लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम अमेरिकी सकारात्मक और आशावादी बने रहे हैं लेकिन इनमें से करीब 89 फीसदी लोगों का मानना था कि वे अपने मुस्लिम होने और अमेरिकी होने पर गर्व करते हैं। ऐसा माना जाता है कि मोटे तौर पर 33.50 लाख मुस्लिम अमेरिका में रहते हैं।

Show comments

गर्मियों में इन 10 बीमारियों का खतरा रहता है सबसे ज्यादा, जानें कैसे करें बचाव

गर्मियों में भेज रहे हैं बच्चे को स्कूल तो न करें ये 10 गलतियां

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

क्या है ASMR जिसे सुनते ही होता है शांत महसूस? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Ramanujan :भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन की 5 खास बातें

अगला लेख