मनमोहन सिंह को डलास का आमंत्रण

Webdunia
ND
डलास के भारतीय-अमेरिकी मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगले महीने होने वाली अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के गृहक्षेत्र डलास आने के लिए आमंत्रित किया है। डलास में भारतीय समुदाय के नेता अशोक मागो ने कहा ‘हम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी यात्रा के दौरान डलास में उनके मित्र (बुश) और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से मिलने के लिए आमंत्रित करते हैं।’

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन यह संभव-सा नहीं जान पड़ता कि कोई प्रधानमंत्री न्यूयार्क और वाशिंगटन शहरों से इतर कहीं और की यात्रा करें। पिछले महीने मनमोहन सिंह जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलाडेल्फिया के पिट्सबर्ग गए थे।

मागो ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह वाशिंगटन और न्यूयार्क से अन्य दूसरे देशों में भी जाएँ। उन्होंने कहा कि देश के कई अन्य भागों में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। मागो ने यह भी कहा कि 'डलास को सूची में प्राथमिक स्थान पर रखा जाना चाहिए क्योंकि इसने न केवल भारतीय-अमेरिका नागरिक परमाणु सहयोग में अहम भूमिका निभाई है, बल्कि डलास में कई बड़ी कंपनियाँ भी हैं।’

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नई दिल्ली में होने वाले ‘द हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में बुश के लिए एक भोज का आयोजन करने वाले हैं। व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद बुश भारतीयों को पहली बार संबोधित करेंगे। ( भाषा)

Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

बाल गीत : पके आम का रस

डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान हैं ये 3 तरह की रोटियां

गोंद कतीरा से बनी यह ड्रिंक त्वचा के लिए है वरदान

होममेड Rose Gel से त्वचा बनेगी गुलाबों सी निखरी और चमकदार

आतंकवाद विरोध दिवस 2024 : जानें राजीव गांधी के बलिदान के बारे में