अनुभवों पर ब्लॉग लिख रहे हैं खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 20 अगस्त 2008 (17:04 IST)
' खेलों' के महासमर में जुटे दुनिया भर के खिलाड़ी मैदान से भीतर और बाहर के अपने अनुभवों को निजी डायरी और अखबारों के साथ ब्लॉग पर भी लिख रहे हैं।

इनमें टेनिस स्टार रोजर फेडरर और भारत के लिए ओलिम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्धा का पहला स्वर्ण जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भी शामिल हैं।

फेडरर बिंद्रा और अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट जैसे सितारों की अपनी वेबसाइट भी है। इसमें प्रायोजकों के लिंक हैं और प्रशंसकों की टिप्पणियाँ भी।

फ्रेंच ओपन टेनिस चैम्पियन सर्बिया की अना इवानोविच ने अपनी वेबसाइट पर रोचक जानकारियाँ डाली है। मसलन मेरा सामान फिर खो गया। मुझे चिंता इसलिए हो रही थी कि ओलिम्पिक के लिए मुझे खास परिधान पहनना था। शुक्र है कि आज सामान मिल गया।

आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स की वेबसाइट सवाल जवाब के प्रारूप में है। एक प्रशंसक ने इस पर पूछा है कि क्या वह किसी तैराक के साथ 'ड ेट' पर जाना चाहेंगे तो उनका जवाब था मैं अपनी निजी जिंदगी को तैराकी से अलग रखना चाहूँगा।

चीन के एनबीए बास्केटबॉल स्टार यि जियांलियान ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अमेरिका के साथ चीन के काँटे के मुकाबले की तुलना चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के दौरे से की जा सकती है क्योंकि दोनों में चीन को बेहतर प्रदर्शन करना था।

बीजिंग ओलिम्पिक से जुड़े खिलाड़ियों के अधिकांश ब्लॉग विवादों से परे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने हालाँकि डोप टेस्ट के तौर तरीकों पर भी चुटकी ली है।

कनाडा की ट्रायथलीट साइमन विटफील्ड ने बताया कि कैसे डोप टेस्ट के दौरान हरे कपड़ों में लिपटा एक अधिकारी खिलाड़ियों के शरीर से खून निकालता है। उसने लिखा है मैं कुर्सी पर बैठ गई और मिस ग्रीन ने मेरे हाथ में सुई घुसा दी। यह हर खिलाड़ी के साथ हुआ होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]