ओलिम्पिक के बाद आपसी समझ बढे़गी-जिंताओ

Webdunia
सोमवार, 25 अगस्त 2008 (12:38 IST)
चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने उम्मीद जताई कि बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अन्य देशों के लोगों और चीनी नागरिकों के बीच आपसी समझबूझ और मित्रता में बढ़ोतरी होगी।

जिंताओ ने बीजिंग ओलिम्पिक खेल के समापन समारोह में शिरकत करने आए विदेशी मेहमानों के सम्मान में आयोजित भोज पर कहा कि चीन और बाकी दुनिया के सम्मिलित प्रयास से ही इस ओलिम्पिक को सफल बनाया जा सका है।

उन्होंने कहा कि इसकी सफलता का श्रेय ओलिम्पिक परिवार, कड़ी प्रतिस्पर्द्धा करने वाले खिलाड़ियों, दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए वॉलेंटियर्स और दोस्तों को है। मुझे उम्मीद है कि इससे न केवल चीन में खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बाकी खेल दुनिया के साथ हमारा सहयोग भी बढ़ेगा।

चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के सफल आयोजन के बाद चीन और अन्य देशों के नागरिकों के बीच आपसी समझ और दोस्ती का दायरा बढे़गा। उन्होंने कहा कि दुनिया के हरेक हिस्से से लोग बीजिंग आए हैं और उन्होंने यहाँ पर अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक आंदोलन के करिश्मे का आनंद उठाया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर