ओलिम्पिक ने बनाया गेट्स को चीन का मुरीद

Webdunia
बुधवार, 13 अगस्त 2008 (16:01 IST)
माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कहा चीन ओलिम्पिक खेलों का जिस शानदार तरीके से आयोजन कर रहा है, उससे वह दुनिया में अहम भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं इस सप्ताह बहुत अच्छे दौरे पर रहा। मुझे ओलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में जाने का मौका मिला और मैंने कई खेल भी देखे, जिनका प्रबंधन शानदार तरीके से किया जा रहा है।

फेल्प्स के फैन क्लब में शामिल हुए फेडरर : टेनिस स्टार रोजर फेडरर भी आज ओलिम्पिक में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के फैन क्लब में शामिल हो गए।

फेडरर ने 23 वर्षीय फेल्प्स की जमकर तारीफ की जो ओलिम्पिक में कुल 11 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं जो नया रिकॉर्ड है। अपना पहला ओलिम्पिक स्वर्ण हासिल करने की कवायद में लगे फेडरर ने कहा कि वह जो कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय है। यह उसकी कई वर्षों की मेहनत का फल है।

उन्होंने कहा कि वह अलग अलग स्पर्धाओं और भिन्न दूरियों में यह रिकॉर्ड बना रहा है। वह बहुत प्रभावशाली है और वर्तमान समय का सर्वोत्तम खिलाड़ी है।

चीनी जज पर बेईमानी का आरोप : ऑस्ट्रेलियाई निशानेबाज और अटलांटा ओलिम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता रसेल मार्क ने चीनी जज पर आरोप लगाया कि उन्होंने डबल ट्रैप में स्थानीय खिलाड़ी को कांस्य पदक दिलाने में मदद की।

कल इस स्पर्धा में पा ँचवें स्थान पर रहने वाले रसेल ने कहा कि जज ने चीनी निशानेबाज हू बिनयुवान को लक्ष्य चूक जाने के बावजूद एक अंक दिया।

उन्होंने अपने देश के पत्रकारों से कहा कि वह एक शॉट साफ चूक गए थे। यदि यह स्वर्ण पदक के लिए होता तो मैं विरोध करता। मुझे खुशी है कि यह स्वर्ण के लिए नहीं था क्योंकि इसकी वजह से इन खेलों को गलत वजहों के लिए याद किया जाता।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]