चीन को करारा झटका, चोटिल लियू पीछे हटे

Webdunia
सोमवार, 18 अगस्त 2008 (12:31 IST)
ओलिम्पिक में ट्रैक पर स्वर्ण पदक जीतने की चीन की उम्मीदों पर आज वज्रपात हो गया, जब सुपरस्टार एथलीट लियू शियांग चोट के कारण 100 मीटर की बाधादौड़ से पीछे हट गए।

शंघाई के रहने वाले लियू की एक माँसपेशी में चोट लग गई। वे अपनी रेस के लिए खड़े भी हुए थे, लेकिन कृत्रिम शुरुआत में पहली बाधा से पूर्व ही दर्द से कराहते हुए पीछे हट गए।

यह देखकर बर्ड नेस्ट स्टेडियम पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों को मानो साँप सूँघ गया। बास्केटबॉलर याओ मिंग के साथ लियू बीजिंग ओलिम्पिक में मेजबान देश के सबसे लोकप्रिय सितारे हैं।

गत चैम्पियन लियू के कोच सुन हेइपिंग ने स्वीकार किया कि इससे ट्रैक पर स्वर्ण पदक जीतने की चीन की उम्मीदों को झटका लगा है।

उन्होंने स्पर्धा से पहले ही कहा था लंबे अभ्यास के कारण उन्हें यह चोट लगी है। वे बल का प्रयोग करेंगे तो इस चोट का असर और गहरा हो जाएगा। हीट्स में भले ही दिक्कत न हो, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में होगी।

मीडिया के सामने फफक पड़े लियू के कोच : लियू शियांग के कोच सुन हेइपिंग अपने पुत्रवत शिष्य के ओलिम्पिक की बाधादौड़ से पीछे हटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने आँसुओं पर काबू नहीं रख सके।

चीन के टीवी चैनलों पर सीधे प्रसारित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुन अपनी निराशा नहीं छिपा सके। उन्होंने कहा वह लगातार संघर्ष कर रहा था और आखिरी पल तक उसने किया। चीन की एक अरब 30 करोड़ आबादी को गत चैम्पियन लियू से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी।

चीनी दल के प्रमुख कोच फ्रेंग शुयोंग ने कहा मैं जानता हूँ कि इस तरह का दर्द असहनीय होता है। वह महान एथलीट है और मानसिक तौर पर काफी मजबूत था। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि चीन की जनता उसे समझेगी और मजबूती से वापसी के लिए उसकी हौसला अफजाई करेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]