टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन का दबदबा

Webdunia
रविवार, 24 अगस्त 2008 (09:06 IST)
चीन ने बीजिंग ओलिम्पिक की टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में सभी पदक जीतकर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है।

चीन के मा लिन ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और हमवतन वांग हावो को हराकर बीजिंग ओलिम्पिक की पुरुष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। लिन ने फाइनल मुकाबले में वांग को 11-9, 11-9, 6-11, 11-7, 11-9 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया।

चीन के ही वांग लिकिन ने स्वीडन के जोर्गन पर्सन को 13-11, 11-2, 11-5, 11-9 से परास्त करके काँस्य पदक पर कब्जा किया।

चीन की महिलाओं ने भी शुक्रवार को एकल स्पर्धा के स्वर्ण, रजत और काँस्य तीनों ही पदक अपनी झोली में डाले थे।

महिला वर्ग में एकल स्पर्धा का स्वर्ण चीन की झांग यिनिंग ने हमवतन वांग नेन को हराकर जीता था। चीन की ही गुओ यूई ने काँस्य पदक भी जीता था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या