बोल्ट एथलीटों के प्रति सम्मान रखें-रोगे

Webdunia
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (23:49 IST)
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के अध्यक्ष ज ैक रोगे ने आज कहा कि जमैका के स्प्रिंट सुपरस्टार उसैन बोल्ट को अपने प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मान रखना चाहिए।

बोल्ट आज अपना 22वाँ जन्मदिन मनाएँगे। उन्होंने यहा ँ बीजिंग ओलिम्पिक विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर 'डबल ग ोल्ड' की उपलब्धि अपने नाम की।

रोगे ने बोल्ट की तारीफ की। लेकिन उन्होंने आठ स्वर्ण जीतने वाले अमेरिका की तैराक माइकल फेल्प्स की जितनी तारीफ की थी उतनी बोल्ट की नहीं की। उन्होंने फेल्प्स को 'महानायक' बताया था। रोगे ने बताया बोल्ट और फेल्प्स की तुलना नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा बोल्ट को भले ही 1930 के जेसी ओवेंस जैसा माना जाता है। वह हालाँकि अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे भी रहता है। अगर वह इसे आगे तक कायम रख पाएगा तो वह उनकी तरह बन जाएगा।

रोगे ने कहा वह हालांकि इसके बावजूद काफी परिपक्व है। वह युवा है लेकिन उसे अपने प्रतिद्वंद्वियों का सम्मान भी करना चाहिए। ओलिम्पिक आदर्श एथलीट का यही जज्बा होता है। रोगे ने कहा उसे फिनिश लाइन के बाद अपने प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाना चाहिए।

उन्होंने कहा वह हालाँकि अभी सिर्फ 21 वर्ष का है और यह सब सीख लेगा। मुझे उसकी पहली रेस से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अन्य एथलीटों से हाथ मिलाना और तुरंत कंधे पर थपथपाना एक अच्छी भाव भंगिमा है। उन्होंने कहा हमेशा 'कैच मी इफ यू कैन' (पकड़ सकते हो तो पकड़ लो) की भाव भंगिमा बनाए रखना अच्छा नहीं है।

बोल्ट कल 200 मीटर की स्पर्धा जीतकर 1984 में कार्ल लुईस के बाद स्प्रिंट 'ओलिम्पिक का डबल' जीतने वाले पहले एथलीट बने। वह कल चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]