ब्राउन ने कायम रखा जमैकाई जलवा

मैरिट ने जीता 400 मीटर का स्वर्ण

Webdunia
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (22:03 IST)
वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन ने गुरुवार को यहाँ महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतकर बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में जमैका का जलवा बन ा ए रखा जबकि लाशान मैरिट ने पुरुषों की 400 मीटर का खिताब जीतकर अमेरिका को राहत दिलाई।

अमेरिका को हालाँकि तब करारा झटका लगा जब उसकी चार गुणा 100 मीटर में महिला और पुरुष दोनों ही रिले टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

मुक्केबाजी के लिए मशहूर क्यूबा को डेरयोन रोबल्स ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में सोने का तमगा दिलाया, जबकि पुर्तगाल के नेलसन इवोरा ने पुरुषों की त्रिकूद में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा विश्व चैंपियन ओल्गा कनिस्किना ने महिलाओं 20 किलोमीटर पैदल चाल का खिताब जीतकर रूस के एथलेटिक्स में स्वर्ण पदकों की संख्या पाँच पर पहुँचाई।

अमेरिका के लिए राहत की बात यह रही 400 मीटर में उसने तीनों पदक हासिल किए। मैरिट ने विश्व चैंपियन जेरेमी वारेनर को पीछे छोड़कर 43.75 सेकंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। वारेनर को 44.74 सेकंड के साथ रजत, जबकि डेविड नेवेले ने 44.80 सेकंड के साथ काँस्य पदक जीता।

फर्राटा दौड़ 100 और 200 मीटर में जमैका के उसैन बोल्ट ने धमाल मचाकर अमेरिका को पीछे छोड़ दिया था तो आज कैंपबेल ब्राउन ने खिताब की दावेदार एलीसन फेलिक्स को पछाड़कर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता।

यह विश्व रिकॉर्ड नहीं था लेकिन 21.74 सेकंड का समय निकालकर कैंपबेल ब्राउन ने एक दशक का सबसे तेज समय निकाला और अपना पाँचवाँ ओलिम्पिक पदक जीता। फेलिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह जमैका की खिलाड़ी के करीब कभी नहीं रहीं।

हालाँकि 21.93 सेकंड का समय निकालकर उन्होंने रजत पदक हासिल किया, जबकि सौ मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली केरान स्टीवर्ट उनसे .07 सेकंड से पिछड़कर काँस्य पदक हासिल कर सकी।

कैंपबेल ब्राउन की जीत के तुरंत बाद बोल्ट पोडियम पर अपना स्वर्ण पदक लेने गए जो बुधवार को 200 मीटर दौड़ में उन्होंने जीता था। एक और पदक के साथ जमैका एथलेटिक्स में पदक तालिका में पाँच स्वर्ण और कुल नौ पदक लेकर फिर से रूस के बराबर पहुँच गया है। अमेरिका चार स्वर्ण और कुल 15 पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

इससे पहले वर्षा से प्रभावित स्पर्धा में रूस की विश्व चैंपियन ओल्गा कनिस्किना ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता। कनिस्किना ने एक घंटे 26.31 मिनट में दूरी पूरी की। नार्वे की के प्लात्जेर दूसरे और इटली की एलिसा रिगुआदो तीसरे स्थान पर रही।

उधर पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में क्यूबा के राबल्स ने चीनी आशाओं पर पानी फेरते हुए स्वर्ण पदक जीता। राबल्स ने आज फाइनल में 12.93 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया।

अमेरिका के डेविड पायने ने 13.17 सेकंड के साथ रजत और उनके हमवतन डेविड ओलिवर ने 13.18 सेकंड का समय लेकर काँस्य पदक हासिल किया। 2005 के विश्व चैंपियन फ्रांसीसी लाडजी डोकोर चौथे स्थान पर रहे।

चीन को लियु झियांग से इस दौड़ में स्वर्ण पदक की आस थी लेकिन यह धावक पहली हीट में गलत शुरुआत के कारण बाहर हो गया। दो बार के ओलिम्पिक रजत पदक विजेता टेरेन्स ट्रैमेल भी पहले दौर में बाहर हो गए थे।

पुरुषों की त्रिकूद में पुर्तगाल के नेलसन इवोरा ने 17.67 मीटर छलाँग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। ब्रिटेन के फिलिप इडोड उनसे पाँच सेमी. पीछे रहे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बहमास के लीवान सैंडर्स (17.59 मीटर) को काँस्य पदक मिला।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]