मोनिका के साथ हुआ अन्याय-आडवाणी

Webdunia
बुधवार, 13 अगस्त 2008 (23:16 IST)
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि महिला भारोत्तोलक मोनिका देवी के साथ अन्याय हुआ है और इसके दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।

मणिपुरी डाइस्पोरा एसोसिएशन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी वीर टिकेंद्रजीत और जनरल थांगल की याद में आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर आडवाणी ने कहा कि भारोत्तोलक खिलाड़ी मोनिका देवी के साथ डोपिंग का जो विवाद सामने आया है उसे जानकर मुझे बेहद दुख हुआ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि इस घटना से न सिर्फ मोनिका के साथ अन्याय हुआ है, बल्कि इससे मणिपुर और भारत के साथ भी अन्याय हुआ।

बीजिंग ओलिम्पिक में अभिनव बिंद्रा के निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने की चर्चा करते हुए आडवाणी ने कहा कि अगर यह विवाद नहीं होता तो भारोत्तोलन में भी भारत के लिए पदक की संभावनाएँ थी।

उन्होंने कहा कि मोनिका देवी अंतरराष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलक हैं। वह मणिपुर और भारत का गौरव हैं। उन्होंने 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता। यह दुखद है कि एक डोपिंग विवाद के कारण उन्हें बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली। अब यह साबित हो चुका है कि विवाद बिल्कुल आधारहीन था और मोनिका देवी दोषी नहीं थी। अगर यह विवाद नहीं होता तो वह भारत के लिए पदक जीत सकती थी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]