सानिया की मम्मी भी विवादों में फँसी

Webdunia
रविवार, 27 जुलाई 2008 (23:53 IST)
अभी तक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ही विवादों के कारण सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन अब उनकी मम्मी भी विवादों में हैं। ताजा विवाद का कारण यह है कि सानिया की मम्मी को भारतीय ओलिम्पिक संगठन (आईओए) ने बीजिंग ओलिम्पिक के लिए भारतीय दल में बतौर अधिकारी शामिल किया है।

ND
हालाँकि इस बारे में आईओए का कोई भी अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहा है। मगर सूत्रों के अनुसार श्रीमती नसीमा मिर्जा ओलिम्पिक में अपनी बेटी के साथ होंगी और उन्हें टेनिस टीम के कोच की हैसियत से शामिल किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि एक समय सितारा टेनिस खिलाड़ियों के दबाव के आगे झुकते हुए आईओए ने चार सदस्यीय टेनिस टीम के साथ सात अधिकारी भेजने का मन बना लिया था। अंततः चार ही सहयोगियों को भेजने का निर्णय लिया गया। इनमें नंदन बल, स्कॉट डेविडसन, रेणुका पिंटो (सानिया की फिजियो) और नसीमा मिर्जा शामिल हैं।

लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस भी दल के साथ बीजिंग जा रहे हैं, लेकिन वे समूचे भारतीय दल के चिकित्सक की हैसियत से जाएँगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय दल की घोषणा करते हुए आईओए अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा था कि सहयोगी दल का चयन नियमों के अनुसार हुआ है।

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना