हॉकी में न्यूजीलैंड मुश्किल स्थिति में

Webdunia
सोमवार, 18 अगस्त 2008 (12:33 IST)
चीन के खिलाफ मुकाबला 2-2 से अनिर्णीत रहने के कारण न्यूजीलैंड को पुरुष हॉकी स्पर्धा में सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

एक समय तो न्यूजीलैंड 17 मिनटों में ही 0-2 से पिछड़ गया था। इसके बाद सिमोन चाइल्ड तथा एस. मैक्लेसी ने गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई।

ग्रुप 'ए' में स्पेन 9 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड तथा दक्षिण कोरिया 7-7 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड को अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए विश्व कप विजेता जर्मनी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

एशियाई खेलों के विजेता कोरिया ने बेल्जियम को 3-1 से हराया। यह उसकी दूसरी जीत थी। उधर ग्रुप 'बी' में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावनाएँ बनाए रखी हैं। यह उसकी चार मैचों में दूसरी जीत है।

मोहम्मद जावेद, शकील अब्बासी तथा सकलेन मोहम्मद ने गोल दागे। यदि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया सोमवार को हॉलैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए मंगलवार को हॉलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा।

इस बीच ब्रिटेन और कनाडा का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। ब्रिटेन के 7 अंक हैं और उसे सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]